रियो डि जेनेरियो : ब्राजील के महान फुटबालर रोनाल्डो का कहना है कि उरुग्वे के फुटबालर लुइस सुआरेज द्वारा इटली के खिलाडी को काटने का मामला ‘‘आश्चर्यों से भरे’’ मौजूद फुटबाल विश्व कप पर धब्बा है.
उरुग्वे के खिलाडी पर नौ मैच, चार महीने का प्रतिबंध लगाए जाने की कल घोषणा होने के बाद, रोनाल्डो ने कहा कि फुटबाल का उपयोग विश्व के फायदे के लिए होना चाहिए. रोनाल्डो ने कहा, ‘‘लोगों को खेल में अपने कदमों के लिए जिम्मेदार और जवाबदेह होना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि जो लोग इस बात का पालन नहीं करते हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
ब्रिटिश मीडिया ने सुआरेज पर पाबंदी का स्वागत किया
ब्रिटिश मीडिया ने आज कहा कि इटली के खिलाडी जियोर्जियो चिएलिनी को काटने पर उरुग्वे के चर्चित फुटबालर लुइस सुआरेज पर चार महीने का ‘‘अभूतपूर्व’’ प्रतिबंध कडा लेकिन उचित है.ब्रिटिश मीडिया का कहना है कि सुआरेज की खराब छवि का प्रभाव उनके करियर पर पडेगा. अखबार ‘गार्डियन’ ने कहा कि फीफा की अनुशासनात्मक समिति द्वारा उरुग्वे के फुटबालर पर लगाया गया प्रतिबंध ‘‘अभूतपूर्व कदम’’ है. इस अखबार ने इसे हालांकि ‘‘कडी सजा’’ करार दिया.
इस प्रतिबंध के कारण सुआरेज अगले चार महीनों तक राष्ट्रीय टीम और क्लब टीम की ओर से खेलने के साथ स्टेडियम तक में नहीं घुस पाएंगे. ‘मिरर’ के मुख्य खेल स्तंभकार ओलिवर हाल्ट ने कहा, ‘‘जाहिर तौर पर वह अन्य लोगों को जिम्मेदार ठहराएगा. वह हमेशा ऐसा करता है.’’ उन्होंने कहा कि इस सजा के लिए निश्चित रुप से सुआरेज ही जिम्मेदार है. ‘द डेली टेलीग्राफ’ ने कहा कि सुआरेज को काटने की शर्मनाक घटना का अंजाम भुगतना पडा.