21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी जीत और किस्मत जरूरी

ग्रुप जी मुकाबला. करो या मरो के मैच में रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल का सामना जोशीले घाना से पोटरे एलेग्रे : फीफा के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल पर वर्ल्ड कप से जल्द बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अगर टीम को अपना अभियान आगे जारी रखना है, तो गुरुवार […]

ग्रुप जी मुकाबला. करो या मरो के मैच में रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल का सामना जोशीले घाना से

पोटरे एलेग्रे : फीफा के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल पर वर्ल्ड कप से जल्द बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अगर टीम को अपना अभियान आगे जारी रखना है, तो गुरुवार को यहां अपने अंतिम ग्रुप मैच में घाना के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. रियाल मैड्रिड के रोनाल्डो ने अर्जेटीना के लियोनल मेसी और ब्राजील के साथ नेमार के साथ मौजूदा वर्ल्ड कप में सुपरस्टार के रूप में कदम रखा था. लेकिन, मेसी और नेमार जहां अपने कौशल का जलवा दिखाने में सफल रहे वहीं रोनाल्डो मुख्य रूप से अपने स्वाथ्य और घुटने की परेशानी के कारण ही सुर्खियों में रहे हैं.

फीफा रैंकिंग में दुनिया की चौथे नंबर की टीम पुर्तगाल ग्रुप जीत में एक अंक के साथ अंतिम स्थान पर चल रही हैं. पहले दो स्थान पर जर्मनी और अमेरिका हैं, जिनके चार-चार अंक हैं. पुर्तगाल को पहले मैच में जर्मनी के खिलाफ 0-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जबकि अमेरिका के खिलाफ रोनाल्डो के शानदार क्रॉस से टीम मैच 2-2 से ड्रॉ कर पायी. रेसिफे में अगर जर्मनी और अमेरिका का मुकाबला बराबर रहता है, तो पुर्तगाल और घाना का टूर्नामेंट से बाहर होना तय है.

कमियों की पहचान करनी होगी

रोनाल्डो ने अमेरिका के खिलाफ ड्रॉ के बाद स्वीकार किया कि अच्छी रैंकिंग के बावजूद उनकी टीम खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार नहीं है. रोनाल्डो ने कहा था, ‘हमने कभी नहीं सोचा था कि हम वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे. हमें अपनी कमियों की पहचान करनी होगी. कुछ चीजें ऐसी हैं, जो हम नहीं कर पा रहे, जैसे- तेजी से दौड़ना और अधिक स्तरीय प्रदर्शन. इस समय हमारे से बेहतर टीमें और खिलाड़ी मौजूद हैं.’ पाउलो बेंटो की टीम को डिफेंडर पेपे पर जर्मनी के खिलाफ लाल कार्ड के कारण लगे एक मैच के प्रतिबंध और फाबियो कोएंट्राओ को चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. इसके अलावा पुर्तगाल का गोल अंतर माइनस चार है. इससे अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए उसे काफी बड़े अंतर से जीतना होगा. घाना का गोल अंतर माइनस एक है.

दूसरी तरफ वर्ष 2010 में दक्षिण अफ्रीका में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली घाना की टीम को भी आगे बढने की उम्मीद है. घाना कल किन खिलाडियों को मैदान पर उतारेगा इसकी भविष्यवाणी करना मुश्किल है क्योंकि जर्मनी के खिलाफ पिछले मैच में भी कोच क्वेसी अपिया ने अमेरिका के खिलाफ शिकस्त ङोलने वाली टीम में चार बदलाव किए थे.

एएफपी

सुधीर अरुण खेल26

06251337 दि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें