21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेमार के जादू से ब्राजील ने कैमरुन को 4-1 से हराया

प्री क्वार्टर फाइनल में चिली से होगी ब्राजील की भिड़ंत ब्रासीलिया : नेमार के दो गोल की मदद से ब्राजील ने कैमरुन को सोमवार देर रात यहां 4-1 से हरा कर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी, जहां उसका सामना चिली से होगा. बार्सीलोना के फॉरवर्ड नेमार ने […]

प्री क्वार्टर फाइनल में चिली से होगी ब्राजील की भिड़ंत

ब्रासीलिया : नेमार के दो गोल की मदद से ब्राजील ने कैमरुन को सोमवार देर रात यहां 4-1 से हरा कर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी, जहां उसका सामना चिली से होगा. बार्सीलोना के फॉरवर्ड नेमार ने ब्राजील के 100वंे विश्व कप फाइनल मुकाबले में 17वें मिनट में गोल दागा, जो मौजूदा टूर्नामेंट का 100वां गोल है. जोएल माटिप ने इसके बाद कैमरुन को बराबरी दिलायी, लेकिन नेमार ने मध्यांतर से पहले एक और गोल दाग कर अपनी टीम को फिर बढ़त दिला दी.

फ्रेड ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ब्राजील की ओर से तीसरा गोल दागा, जबकि स्थानापन्न खिलाड़ी फर्नाडिन्हो ने टीम की ओर से चौथा गोल किया. मैक्सिको ने भी रेसिफे में ग्रुप ए के एक अन्य मैच में क्रोएशिया को 3-1 से हरा कर इस ग्रुप से अंतिम 16 के लिए क्वालीफाई किया. ब्राजील और मैक्सिको के तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ से समान सात-सात अंक रहे, लेकिन मेजबान टीम ने बेहतर गोल अंतर के कारण शीर्ष स्थान हासिल किया.

कैमरुन की टीम अपने पहले दो मैच गंवा कर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी और ब्राजील के खिलाफ उसके पास गंवाने के लिए कुछ नहीं था और टीम बिना किसी दबाव के खेल रही थी. वोल्कर फिंके की टीम ने मैच में ठोस शुरुआत की और विंसेंट अबोबाकर ने कैमरुन की ओर से पहला अच्छा प्रयास किया, लेकिन उनके शॉट को मार्सेलो ने रोक दिया. मैच का पहला गोल हालांकि ब्राजील ने दागा. नेमार ने लुइस गुस्तावो के क्रॉस को जब गोल में पहुंचाया, तो स्टेडियम में मौजूद 69000 से अधिक दर्शक झूम उठे. गुस्तावो ने इस दौरान शानदार खेल दिखाया. उन्होंने बेंजामिन मोकांद्जो से गंेद छीनी और नेमार को सटीक पास दिया, जिन्होंने गोल करने में कोई गलती नहीं की.

मौजूदा टूर्नामेंट में यह पहला मौका है, जब ब्राजील ने मैच का पहला गोल दागा. नेमार और फ्रेड इसके बाद टीम की बढ़त को दोगुना करने के करीब पहुंचे, लेकिन इन्हें सफलता नहीं मिली. कैमरुन ने इसके बाद 26वें मिनट में बराबरी हासिल करते हुए घरेलू प्रशंसकों को सकते में डाल दिया. एलेन नयोम ने बायें छोर पर डेनी आल्वेस को पछाड़ा और फिर थिएगो सिल्वा और डेविड लुइस को छकाते हुए गेंद माटिप के पास पहुंचायी, जिन्होंने बेहद आसानी से गोल दागते हुए अपनी टीम को बराबरी दिला दी. यह कैमरुन का मौजूदा विश्व कप में पहला और एकमात्र गोल रहा. ब्राजील की टीम हालांकि दबाव में नहीं आयी और नेमार ने 34वें मिनट में एक बार फिर ब्राजील को बढ़त दिला दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें