18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनियर मेन्‍स नेशनल हॉकी चैंपियनशिप 2019 : झारखंड ने जम्मू-कश्मीर को 6-2 से हराया

रविकांत साहू, सिमडेगा चेन्नई में 07 से 20 जनवरी तक आयोजित 9वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष नेशनल हॉकी चैम्पिनशिप 2019 में आज अपने पहले मैच में हॉकी झारखंड ने जम्मू-कश्मीर को 6-2 से पराजित कर जीत से आगाज किया. झारखंड टीम की ओर से 7वें व 18वें मिनट में लवलाइट कुजूर, 9वें मिनट में रोहित […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

चेन्नई में 07 से 20 जनवरी तक आयोजित 9वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष नेशनल हॉकी चैम्पिनशिप 2019 में आज अपने पहले मैच में हॉकी झारखंड ने जम्मू-कश्मीर को 6-2 से पराजित कर जीत से आगाज किया. झारखंड टीम की ओर से 7वें व 18वें मिनट में लवलाइट कुजूर, 9वें मिनट में रोहित बेसरा, 13वें मिनट मे मसिह दास मुंडू, 27वें मिनट में अल्बर्ट डुंगडुंग तथा 48वें मिनट में नोयल टोपनो ने गोल किया.

वहीं जम्मू-कश्मीर की ओर से 39वें और 44वें मिनट में करनजीत सिंह ने गोल किये. झारखंड टीम- अमन दीपक तिग्गा, जीवन मसीह, सांगा (कप्तान), विजय खेस, लव लाइट कुजूर, रोहित बेसरा, नोयल टोपनो, सुरेश महतो, अलबर्ट डुंगडुग, अनुरोध भेंगरा, सुसरन डोड्राय, फिलमोन भेंगरा, मिन्हास टोपनो, आनंद चामपिया, सुखराम डोड्राय, पवन केरकेट्टा, मनोरंजन मिंज, रितेश डुंगडुंग, प्रवीण कुमार, कोच-मनोज कुमार, मैनेजर- सुखराम मांझी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें