नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने महिलाओं का पीछा करने और उन्हें सोशल मीडिया के जरिए अश्लील तस्वीरें भेजने के आरोप में राष्ट्रीय स्तर के स्वर्ण पदक विजेता जूडो खिलाड़ी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है. उसने जूडो में जूनियर नेशनल में एक स्वर्ण पदक, स्कूल नेशनल में दो पदक और राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फेडरेशन कप जीता है. उसकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने दिल्ली में पीछा करने को लेकर दर्ज दो मामलों को सुलझाने का दावा किया है.
उत्तर दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए अक्सर लड़कियों और महिलाओं को आपत्तिजनक तस्वीरें तथा अश्लील संदेश भेजता था. पुलिस ने दावा किया कि आरोपी ने महिलाओं को संदेश भेजने के लिए फेसबुक पर 10 से ज्यादा फर्जी प्रोफाइलें बना रखी हैं.