जकार्ता : प्रणब बर्धन और शिबनाथ सरकार ने शनिवार को पुरूषों की युगल स्पर्धा में पहला स्थान हासिल करके भारत को 18वें एशियाई खेलों में ब्रिज प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल दिलाया.
साठ वर्षीय प्रणब और 56 वर्षीय शिबनाथ फाइनल्स में 384 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे. चीन के लिक्सिन यांग और गांग चेन ने 378 अंक हासिल करके सिल्वर तथा इंडोनेशिया के हेंकी लासुट और फ्रेडी इडी मोनोप्पा ने 374 अंक साथ ब्रांज मेडल जीता. भारत की दो अन्य जोड़ियां हालांकि अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी.
AsianGames2018 : भारतीय मुक्केबाज अमित पांघल को सोना, देश के लिए गर्व का क्षण
सुमित मुखर्जी और देबब्रत मजूमदार की जोड़ी 333 अंक लेकर नौवें जबकि सुभाष गुप्ता और सपन देसाई 306 अंक के साथ 12वें स्थान पर रहे.