जकार्ता : भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने बुधवार को 18वें एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में प्रवेश करके पदक पक्का कर लिया. महिला टीम में जोशना चिनप्पा, दीपिका पल्लीकल कार्तिक, सुनयना कुरूविला और तन्वी खन्ना शामिल हैं.
उन्होंने चीन को 3-0 से हराया. भारतीय टीम कल हांगकांग से आखिरी पूल मैच खेलेगी. उसका इरादा पूल बी में शीर्ष पर रहने का होगा. चार साल पहले इंचियोन में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम ने ईरान, थाईलैंड और इंडोनेशिया को हराया. दीपिका और चिनप्पा ने महिला एकल में कांस्य पदक जीते थे.