एंटवर्प (बेल्जियम) : भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने रविवार को यहां छह देशों के अंडर-23 टूर्नामेंट में ग्रेट ब्रिटेन को 1-0 से मात दी. भारतीय टीम ने शनिवार को अपने पहले मैच में आयरलैंड को 4-1 शिकस्त दी थी. भारतीय खिलाड़ियों ने रक्षापंक्ति में शानदार तालमेल दिखाया जिसे ब्रिटिश टीम कोई गोल नहीं कर सकी.
भारतीय टीम की कोशिश ब्रिटेन पर हमला करना जारी रख कर पेनल्टी कार्नर हासिल कर गोल करने की थी. ऐसे ही एक मौके को संगीता कुमारी ने गोल में बदला जिससे टीम जीत दर्ज कर सकी.
मैच के आखिरी लमहों में भारतीय टीम ने कई और पेनल्टी कार्नर हासिल किये लेकिन उसे गोल में नहीं बदल सकी. भारतीय महिला टीम सोमवार को मेजबान बेल्जियम के खिलाफ खेलेगी.