18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#HimaDas लगा बधाइयों का तांता, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री सहित कई सेलिब्रेटी ने दी बधाई

नयी दिल्ली : विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर का स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हिमा दास को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और नरेंद्र मोदी ने ट्‌वीट कर बधाई दी है. साथ ही हिमा को कई और सेलिब्रेटी ने भी बधाई दी है और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं. राष्ट्रपति ने […]

नयी दिल्ली : विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर का स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हिमा दास को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और नरेंद्र मोदी ने ट्‌वीट कर बधाई दी है. साथ ही हिमा को कई और सेलिब्रेटी ने भी बधाई दी है और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.

राष्ट्रपति ने ट्‌वीट किया -यह हमारे लिए गर्व का अवसर है, बधाई स्प्रींट स्टार. राष्ट्रपति ने इसे असम और भारत के लिए गर्व का क्षण बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा- भारत को आपकी इस सफलता पर गर्व है, यह ऐतिहासिक क्षण है. आपकी इस सफलता से युवाओ एथलीटों को भी प्रेरणा मिलेगी.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हिमा दास को बधाई दी है, उन्होंने हिमा की उपलब्धि का वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है-वीडियो में देखें हिमा ने क्या रचा. मैं उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें सैल्यूट करता हूं और उन्हें ऐतिहासिक जीत पर बधाई देता हूं.

एथलीट फेडरेशन अॅाफ इंडिया ने अपने बधाई संदेश में सोशल मीडिया पर लिखा-उसने कर दिया, उसने इतिहास लिख दिया. हिमा ने स्वर्ण पदक जीत लिया.

पीयूष गोयल ने अपने बधाई संदेश में लिखा-एक बार फिर भारत की बेटी ने इतिहास रचा. विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर का स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने अनूठा रिकॉर्ड बनाया,उन्हें बहुत बधाई.

फरहान अख्तर ने भी हिमा दास को बधाई दी है और लिखा है कि उनका विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर का स्वर्ण पदक जीतना गौरवशाली क्षण है.
अमिताभ बच्चन ने भी हिमा दास को बधाई दी है और उन्होंने ट्‌वीट किया- हिमा दास ने विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर का स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गौरवान्विंत किया है. आपको बहुत बधाई. आपने हमें अपना सिर ऊंचा करने की वजह दे दी है. जय हिंद!

https://www.prabhatkhabar.com/news/anya-khel/hima-das-historic-achievement-becoming-first-indian-track-athlete-win-medal-global-event-winning-gold-womens-400m-world-u-20-championships/1182029.html

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें