नयी दिल्ली : तमिलनाडु के सी प्रवीण की दोहरा स्वर्ण जीतने की उम्मीद पर हरियाणा के भूपेंदर सिंह ने पानी फेर दिया और उन्हें पहले खेलो इंडिया स्कूली खेलों की लंबी कूद स्पर्धा में रजत पदक से संतोष करना पड़ा. भूपेंदर ने 6.99 मीटर और 7.04 मीटर की दो सर्वश्रेष्ठ कूद आखिरी दो प्रयासों में […]
नयी दिल्ली : तमिलनाडु के सी प्रवीण की दोहरा स्वर्ण जीतने की उम्मीद पर हरियाणा के भूपेंदर सिंह ने पानी फेर दिया और उन्हें पहले खेलो इंडिया स्कूली खेलों की लंबी कूद स्पर्धा में रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
भूपेंदर ने 6.99 मीटर और 7.04 मीटर की दो सर्वश्रेष्ठ कूद आखिरी दो प्रयासों में लगाई. प्रवीण 6.93 मीटर की कूद ही लगा सके और उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा. इससे पहले उन्होंने त्रिकूद में स्वर्ण जीता था. भालाफेंक में महाराष्ट्र के विकास यादव को स्वर्ण पदक मिला.
फर्राटा धावक और जंपर एंजी सोजान और जंपर सैंड्रा बाबू को दोहरे पदक मिले. एंकी ने लंबी कूद में स्वर्ण और 200 मीटर में रजत पदक जीता. वहीं सैंड्रा ने लंबी कूद और त्रिकूद में रजत पदक जीते. हरियाणा के यशवीर को रजत और उत्तर प्रदेश के अर्पित यादव को भालाफेंक में कांस्य पदक मिला. पोलवाल्ट में तमिलनाडु के टी सत्या विजेता रहे.