नयी दिल्ली : खेलो इंडिया स्कूल खेल के शुरुआती दिन उत्तराखंड के अनु कुमार ने पहला स्वर्ण पदक जीता जबकि दो स्वर्ण पदकों के साथ तमिलनाडु शीर्ष पर है. जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में आयोजित एथलेटिक्स खेलों में तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक जीते तो वहीं उत्तराखंड, केरल, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के खिलाड़ियों ने एक-एक स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
अनु कुमार ने 1500 मीटर के फाइनल को चार मिनट 4.77 सेकंड में पूरा कर इस खेल का पहला स्वर्ण पदक जीता. तमिलनाडु के बी. मथेश और उत्तर प्रदेश के संदीप कुमार ने इसमें क्रमश: रजत और कांस्य पदक हासिल किये. लड़कियों की 1500 मीटर दौड़ में केरल की सी. चनथीनी को स्वर्ण पदक पदक हासिल किया.
लड़कों के गोला फेंक स्पर्धा में अभिषेक सिंह ने 18.73 मीटर दूरी तक गोला फेंक कर यह प्रतियोगिता जीती.त्रिकूद में उत्तर प्रदेश के तमिलनाडु के सी. प्रवीण ने छठे प्रयास में 15.22 मीटर कूद कर खिताब आपने नाम किया. लड़कियों की गोला फेंक प्रतियोगिता में हरियाणा ने बाजी मारी और तीन में से दो पदक हरियाणा की झोली में गए. पूजा ने 13.88 मीटर की दूरी तक गोला फेंक कर स्वर्ण पदक और रेखा ने 13.20 मीटर की दूरी तक गोला फेंक कर कांस्य पदक जीता.
पीएम मोदी ने किया ‘खेलो इंडिया’ को उद्घाटन, बोले – सरकार खेल प्रतिभाओं के सहयोग के लिए तत्पर
तमिलनाडु की अजेंसी सूसन 13.39 मीटर की दूरी तक गोला फेंकने के साथ रजत पदक विजेता रही. लड़कियों की त्रिकूद में जे. कोलेशिया 12.29 मीटर की कूद के साथ विजेता रही, जबकि केरल की सांद्रा बाबू 12.27 मीटर कूद के साथ दूसरे स्थान पर और तमिलनाडु की पी.एम. तबीथा 11.95 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रही. खेलों के दूसरे दिन प्रतियोगिताओं में 9 स्वर्ण पदकों का फैसला होगा.