मैड्रिड : एंटोनियो सनाब्रिया के गोल की मदद से रियाल बेटिस ने उलटफेर करते हुए रियाल मैड्रिड को 1-0 से हरा दिया. मैड्रिड की यूरोपीय चैंपियन फुटबॉल टीम 74 मैचों में पहली बार गोल करने में नाकाम रही. ला लीगा खिताब की रक्षा करने के अभियान में जुटी मैड्रिड की टीम इस हार से पांच […]
मैड्रिड : एंटोनियो सनाब्रिया के गोल की मदद से रियाल बेटिस ने उलटफेर करते हुए रियाल मैड्रिड को 1-0 से हरा दिया. मैड्रिड की यूरोपीय चैंपियन फुटबॉल टीम 74 मैचों में पहली बार गोल करने में नाकाम रही.
ला लीगा खिताब की रक्षा करने के अभियान में जुटी मैड्रिड की टीम इस हार से पांच मैचों के बाद ही शीर्ष पर चल रहे बार्सीलोना से सात अंक से पिछड़ गई है. टीम मौजूदा सत्र में एक भी घरेलू मैच नहीं जीत पाई है.
पांच मैचों के प्रतिबंध के बाद वापसी कर रहे महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी मैड्रिड को हार से नहीं बचा पाए. इस बीच 2019 चैंपियंस लीग फाइनल की मेजबानी हासिल करने वाले एटलेटिको मैड्रिड ने एथलेटिक बिलबाओ को 3-1 से हराकर लीग तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया.
डिपोर्टिवो ला कारआना ने अलावेस को 1-0 से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की. अलावेस की टीम पांच मैच के बाद भी कोई गोल नहीं कर सकी है और उसे मौजूदा सत्र में पहले अंक का इंतजार है.