रांची : विवो पी के एल कबड्डी के पांचवें संस्करण में शुक्रवार को दूसरे मैच के दूसरे हाफ में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर गुजरात फॉच्युनजायंट्स ने यू मुंबा (मुंबई) को 39-28 से मात दे दी. गुजरात की टीम पहला हाफ खत्म होने पर केवल एक अंक से आगे थी पर उस की रक्षापंथी ने दूसरे हाफ में ऐसा खेल दिखाया कि टीम 11 अंकों से विजयी हो गयी. गुजरात की टीम के लिये सब से सफल खिलाड़ी राजस्थान के 18 साल के सचिन रहे. जिन्होंने केवल एक ही रेड में चार अंक बना डाले.सभी टीम के खिलाडि़यों को रांची का मौसम काफी भा रहा है.
यू मुंबा की इस तरह की हार की एक वजह यह भी रही कि उस को गुजरात की टीम ने एक बार आल आउट भी कर दिया. इस मैच का हाफ टाइम खत्म होने पर गुजरात फॉच्युनजायंट्स के पास यू मुंबा के खिलाफ केवल एक अंक की बढ़त रही. जब यह हाफ समाप्त हुआ तो स्कोर 14-13 गुजरात के पक्ष में था. यू मुंबा भले ही एक अंक से पीछे रह गया हो पर यह उस के लिये खुशी की बात इसलिये हो सकती है, क्योंकि एक समय गुजरात के पक्ष में स्कोर 15-10 था. इस का मतलब यह हुआ कि यू मुंबा ने अपने खिलाफ बड़ी बढ़त को काफी कम कर लिया.
Quite an awesome start to the Ranchi leg with some mouth-watering performances! Here are the best moments from the night! pic.twitter.com/vI5Ji442iV
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 15, 2017