17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोपिंग मामलों से अदालत के बजाय खेल संस्थायें ही निपटे तो अच्छा

लंदन : आईएएएफ अध्यक्ष सेबेश्चियन को ने आज कहा कि वह इस बात को तवज्जो देंगे कि एथलीटों पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार खेल संस्थाओं के पास ही रहे क्योंकि इन मामलों को अदालत में ले जाने से चीजें ‘पेचीदा ‘ हो जायेंगी. भारत सहित कुछ देशों में डोपिंग को अपराध करार करने की मांग […]

लंदन : आईएएएफ अध्यक्ष सेबेश्चियन को ने आज कहा कि वह इस बात को तवज्जो देंगे कि एथलीटों पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार खेल संस्थाओं के पास ही रहे क्योंकि इन मामलों को अदालत में ले जाने से चीजें ‘पेचीदा ‘ हो जायेंगी.

भारत सहित कुछ देशों में डोपिंग को अपराध करार करने की मांग की जा रही है. यहां चल रही विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के मौके पर एथलेटिक्स महासंघों के अंतरराष्ट्रीय संघ (आईएएएफ) प्रमुख ने कहा कि डोपिंग के मामलों के निपटारे करने का अधिकार सिर्फ खेल संस्थाओं के पास ही होना चाहिए. डोपिंग से निपटने के लिये कुछ देशों (जैसे इथियोपिया, ऑस्ट्रिया, फ्रांस और इटली) ने डोप को दंडनीय आपराध बनाने का कानून बनाया है.

भारत में भी इसी ओर बढने की ओर प्रयास किये जा रहे हैं. को ने कहा, चर्चायें चल रही हैं. कुछ का कहना है कि यही बेहतर होगा कि अदालत के बजाय खेल ही डोपिंग मामलों को निपटाये. कभी कभार खेल संस्थायें ऐसा प्रतिबंध लगा सकती हैं जो आपराधिक अदालतें नहीं लगा सकतीं.
उन्होंने कहा, तब आपके पास चर्चा का विषय होगा कि क्या इस मामले को पहले अदालत में जाना चाहिए या फिर खेल संस्था के पास आना चाहिए ? अगर ऐसा मामला पहले अदालत के पास जायेगा और उस व्यक्ति को जेल की सजा होती है तो यह महज तीन या चार महीने की हो सकती है. जबकि खेल संस्था उस पर चार साल का प्रतिबंध लगा सकती है, इस तरह खेल इससे कडाई से निपट सकता है.
को ने कहा, व्यक्तिगत रुप से मैं तवज्जो दूंगा कि एथलीटों पर प्रतिबंध लगाने का नियंत्रण खेल संस्था के पास ही होना चाहिए. एक बार आप अपराधिक मामलों से निपटने वाली अदालत को इसमें शामिल कर लेंगे तो मामले काफी पेचीदा हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें