नागपुर : हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग में गुजरात फोरच्यूनजाइंट्स को 32-20 से हराकर उसका अजेय अभियान रोक दिया.
गुजरात की टीम ने पहले ऑफ में लचर प्रदर्शन के बाद वापसी की कोशिश की लेकिन स्टीलर्स से उसे कोई मौका नहीं दिया. मुकाबले में जब सात मिनट का समय बचा था तब हरियाणा की टीम 18-11 से आगे थी और उसने अंत तक अपनी बढ़त को कायम रखा.