लंदन में खेले जा रहे विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पांचवें दिन भी भारतीय खिलाडियों को निराशा हाथ लगी है. भारतीय खिलाडियों ने पूरा जोर लगाया, लेकिन पदक जीतने में कामयाब नहीं रहे. पुरुषों की शॉट पुट F46 स्पर्धा के फाइनल में मोहम्मद यासिर ने 13.36 मीटर की दूरी हासिल की. ये उनके जीवन की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके दम पर वो 7वें स्थान पर रहे.
भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल करने वाले सुंदर सिंह गुर्जर इसी स्पर्धा में 11वें स्थान पर रहे. पुरुषों के F44 भाला फेंक फाइनल में तीन भरतीय खिलाडियों ने भाग लिया था. संदीप 53.04 मीटर के थ्रो के साथ 5वें स्थान पर रहे. जबकि नरेंद्र रणवीर 8वें और आरटी प्रसन्ना कुमार 9वें स्थान पर रहे. त्रिनिदाद और टोबैगो के अकिम स्टीवर्ट ने 57.61 मीटर के थ्रो के साथ सबको पीछे छोड़ते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.