11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैना को पसंद नहीं बॉलीवुड के अभिनेता ? बायोपिक के लिए सजेस्ट किये साउथ के ये दो सुपरस्टार्स का नाम

टीम इंडिया के पूर्व खब्बू बल्लेबाज और आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के चिन्ना थाला सुरेश रैना (Chinna Thala Suresh Raina) इस समय काफी चर्चा में हैं. चर्चा दो-तीन कारणों से है. एक तो उन्होंने अपनी एक कितबा लिखी है, जिसका टाइटल उन्होंने दिया है Believe : What Life and Cricket Taught Me. और दूसरा अपने बायोपिक को लेकर.

टीम इंडिया के पूर्व खब्बू बल्लेबाज और आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के चिन्ना थाला सुरेश रैना (Chinna Thala Suresh Raina) इस समय काफी चर्चा में हैं. चर्चा दो-तीन कारणों से है. एक तो उन्होंने अपनी एक कितबा लिखी है, जिसका टाइटल उन्होंने दिया है Believe : What Life and Cricket Taught Me. और दूसरा अपने बायोपिक को लेकर.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सुरेश को बॉलीवुड कलाकार पसंद नहीं हैं ? बल्कि उन्हें साउथ के कलाकारों पर अधिक भरोसा है. यह बाद तब सामने आयी, जब इंस्टाग्राम लाइन सेशन के दौरान एक फैन्स ने उनसे बायोपिक के लिए अभिनेता के चयन की बात पूछी गयी.

रैना ने उसके जवाब में बॉलीवुड के किसी भी कलाकारों का नाम सजेस्ट नहीं किया, बल्कि उन्हें साउथ के दो सुपर स्टार का नाम सजेस्ट किया. उन्होंने दो नामों में एक नाम सूर्या का लिया और दूसरा नाम दुलकर सलमान का.

साउथ के ही कलाकारों का नाम क्यों ?

सुरेश रैना ने साउथ के ही कलाकारों को अपन बायोपिक के लिए चुनने के पीछे कारण बताया कि अगर साउथ के कलाकार उनका किरदर निभाते हैं, तो वो अच्छे से मेरा चेन्नई के साथ कनेक्शन समझ सकते हैं.

Also Read: IND vs ENG : टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों के लिए काल बनकर आया इंग्लैंड दौरा ? टेस्ट कैरियर पर मंडराया खतरा

उन्होंने आगे कहा, मैं वैसे ही कलाकार को अपने बायोपिक में रोल करने के लिए सजेस्ट करना चाहुंगा, जो मेरी भावना को आगे ले जा सके. क्योंकि देश और चेन्नई के लिए खेलना काफी अहम है.

गौरतलब है सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धौनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद खास हैं. दोनों शुरू से ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते आ रहे हैं. चेन्नई में धौनी को प्यार से थाला और रैना को चिन्ना थाला कह कर बुलाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें