11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS 2nd Test: बुमराह-अश्विन के आगे पस्त हुए कंगारू, पहले दिन भारत ने बनाये 36 रन

Boxing Day Test Match मेलबर्न : पहले टेस्ट की हार को भुलाते हुए भारत ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कुशल कप्तानी, जसप्रीत बुमराह (Jasreet Bumrah) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की शानदार गेंदबाजी के दम पर वापसी करते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले ही दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पहली पारी में 195 रन पर ऑल आउट कर दिया. भारत ने जवाब में 11 ओवर में एक विकेट पर 36 रन बना लिये थे. एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) के रूप में गिरा जो खाता खोले बिना मिशेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गये.

Boxing Day Test Match मेलबर्न : पहले टेस्ट की हार को भुलाते हुए भारत ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कुशल कप्तानी, जसप्रीत बुमराह (Jasreet Bumrah) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की शानदार गेंदबाजी के दम पर वापसी करते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले ही दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पहली पारी में 195 रन पर ऑल आउट कर दिया. भारत ने जवाब में 11 ओवर में एक विकेट पर 36 रन बना लिये थे. एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) के रूप में गिरा जो खाता खोले बिना मिशेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गये.

अपना पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज आक्रमण का बखूबी सामना करते हुए 28 रन बना लिये हैं. उनके साथ चेतेश्वर पुजारा सात रन बनाकर क्रीज पर हैं. पहले दिन का खेल भारतीय गेंदबाजी ईकाई के नाम रहा लेकिन कार्यवाहक कप्तान रहाणे को भी अपने संसाधनों का चतुराई से उपयोग करने के लिये श्रेय मिलना चाहिए.

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 72.3 ओवर में आउट हो गई. बुमराह ने 16 ओवर में 56 रन देकर चार और अश्विन ने 24 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिया. टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे मोहम्मद सिराज ने 15 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट चटकाये. उन्होंने चयनकर्ताओं के भरोसे पर खरा उतरते हुए मार्नस लाबुशेन (48) और कैमरन ग्रीन (12) को पवेलियन भेजा. इस श्रृंखला में जबर्दस्त फॉर्म में दिख रहे अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को खाता खोले बिना ही रवाना कर दिया.

Also Read: Australia vs India, 2nd Test : आस्ट्रेलिया को धूल चटाना है, तो भारत को अपनानी होगी ये रणनीति
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने किया था बल्लेबाजी का फैसला

टॉस जीतकर बल्लेबाजी का ऑस्ट्रेलिया का फैसला गलत साबित होता दिखा और भारतीय गेंदबाजों ने उसका पूरा फायदा उठाया. नियमित कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भी भारतीय टीम काफी चुस्त नजर आई. कुछ बेहतरीन कैच लपके गये और खिलाड़ियों में जोश की कमी नहीं थी. रहाणे ने पहले ही घंटे में अश्विन को गेंद सौंपकर अच्छा फैसला लिया, जिन्होंने जो बर्न्स (0) को ऋषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे लपकवाया.

अपनी रफ्तार और विविधता के साथ अश्विन को विकेट से टर्न और उछाल भी मिला. उन्होंने मैथ्यू वेड को ऊंचा शॉट खेलने पर मजबूर किया और रविंद्र जडेजा ने पीछे की ओर दौड़ते हुए शानदार कैच लपका. वहीं स्मिथ लेग गली में पुजारा को कैच देकर लौटे. रहाणे ने सिराज को लंच से पहले एक भी ओवर नहीं दिया क्योकि उन्हें पता है कि सिराज पुरानी गेंद से कमाल करते हैं. लंच के बाद बुमराह ने ट्रेविस हेड को आउट करके उनके और लाबुशेन के बीच चौथे विकेट की 86 रन की साझेदारी को तोड़ा.

Also Read: मैंने उस गलती के लिए विराट कोहली से माफी मांग ली थी, Boxing Day Test से पहले बोले अजिंक्य रहाणे

सिराज ने लाबुशेन को पवेलियन भेजा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 48 रन बनाये. गिल ने जमीन की ओर जाती गेंद को समय रहते लपक लिया. इसके बाद सिराज ने ग्रीन को पगबाधा आउट किया. वहीं कप्तान टिम पेन (13) एडीलेड की पारी को दोहरा नहीं सके और अश्विन ने उन्हें बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर हनुमा विहारी के हाथों लपकवाया. खेल के आखिरी घंटे में गिल ने बेहतरीन संयम का प्रदर्शन करके दिखा दिया कि उन्हें भविष्य का सितारा क्यों कहा जाता है. पहले टेस्ट में अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट हुई भारतीय टीम आठ विकेट से हारने के बाद चार मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पीछे है.

Posted by: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें