15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 33 रन से हराया

मीरपुर : करिश्माई ऑफ स्पिनर सुनील नारायण की अनुकूल परिस्थितियों में दिखायी गयी उंगलियों की जादूगरी और ड्वेन ब्रावो के आलराउंड खेल से मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज ने आज यहां अभ्यास मैच में श्रीलंका को 33 रन से हराकर आईसीसी विश्व टी-20 चैंपियनशिप के लिये अपनी पुख्ता तैयारियों का एक और सबूत पेश किया. पिछले मैच […]

मीरपुर : करिश्माई ऑफ स्पिनर सुनील नारायण की अनुकूल परिस्थितियों में दिखायी गयी उंगलियों की जादूगरी और ड्वेन ब्रावो के आलराउंड खेल से मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज ने आज यहां अभ्यास मैच में श्रीलंका को 33 रन से हराकर आईसीसी विश्व टी-20 चैंपियनशिप के लिये अपनी पुख्ता तैयारियों का एक और सबूत पेश किया.

पिछले मैच में इंग्लैंड को हराने वाले वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पांच विकेट पर 172 रन बनाये. क्रिस गेल केवल 12 रन बना पाये लेकिन उनके सलामी जोडीदार ड्वेन स्मिथ ने 45 गेंदों पर 60 रन और ड्वेन ब्रावो ने 31 गेंद पर 43 रन बनाये. कप्तान डेरेन सैमी ने फिर से डेथ ओवरों में लंबे शाट खेलने का अच्छा नमूना पेश किया और 14 गेंद पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 30 रन ठोके. श्रीलंका की तरफ से स्पिनर रंगना हेराथ ही अच्छा प्रदर्शन कर पाये. उन्होंने 20 रन देकर दो विकेट लिये.

इसके बाद नारायण की उंगलियों की जादूगरी देखने को मिली. उन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिये और श्रीलंका को 19.2 ओवर में 139 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी. ब्रावो ने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया और 29 रन देकर तीन विकेट लिये. श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ही कुछ रन जुटा पाये. उन्होंने 36 गेंदों पर 43 रन बनाये. कुमार संगकारा (24) और एंजेलो मैथ्यूज (18) अच्छी शुरुआत को बडी पारी में नहीं बदल पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें