कोलकाता : चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को भले ही स्पाट फिक्सिंग प्रकरण का सामना करना पड़ा हो लेकिन आईपीएल छह की इस उप विजेता टीम को इस ट्वेंटी20 लीग का फेयर प्ले पुरस्कार मिला है. फेयर प्ले पुरस्कार की अंक तालिका हालांकि टूर्नामेंट की वेबसाइट पर मौजूद नहीं है.
टूर्नामेंट में एक समय राजस्थान रायल्स की टीम फेयर प्ले तालिका में शीर्ष पर चल रही थी जबकि उसके बाद चेन्नई की टीम का नंबर था. दोनों टीमों को इसके बाद स्पाट फिक्सिंग प्रकरण का सामना करना पड़ा जिसके बाद वेबसाइट से अंक तालिका गायब हो गई जिससे इस तरह की अटकलें लगने लगी कि इस पुरस्कार को रद्द कर दिया गया है.
इसलिए उस समय लोगों को हैरानी हुई जब सुपरकिंग्स को यह पुरस्कार दिया गया. इस पुरस्कार के लिए अंपायर मैदान पर आचरण के आधार पर अंक देते हैं. बाद में मीडिया से बात करते हुए टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि कुछ मुश्किल दिनों का सामना करने के बावजूद उनकी टीम इस पुरस्कार की हकदार थी.
फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘फेयर प्ले में शीर्ष पर रहने पर हमें गर्व है. आप हमसे यह उपलब्धि नहीं छीन सकते.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैदान पर हमने जिस तरह का खेल खेला उस पर हमें गर्व है. हम हर साल हमेशा शीर्ष के समीप रहे. हमे हमेशा कड़ा लेकिन साफ सुधरा खेल खेलना चाहते हैं.’’