नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने आज भारत के 32 केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटरों की सालाना रिटनेरशिप फीस दोगुनी कर दी, जिसमें मौजूदा कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के अलावा पांच अन्य खिलाड़ी दो करोड़ रुपये के ग्रेड ए में मौजूद हैं.
प्रशासकों की समिति (सीओए) ने आज ग्रेड ए खिलाडियों की घोषणा की जो अब दो करोड़ रुपये की राशि प्राप्त करेंगे. यह पहले एक करोड़ रुपये थी जबकि ग्रेड बी और ग्रेड सी के क्रिकेटरों को क्रमश: एक करोड़ और 50 लाख रुपये मिलेंगे. टेस्ट मैचों की फीस बढ़ाकर प्रत्येक मैच 15 लाख रुपये कर दी गयी है जो पहले 7.50 लाख रुपये थी जबकि वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से खिलाडियों को क्रमश: छह लाख और तीन लाख रुपये प्राप्त होंगे. सभी भुगतान एक अक्तूबर 2016 से प्रभावी होंगे.
इस शीर्ष ग्रेड में सात क्रिकेटर धौनी, कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और मुरली विजय हैं. सीनियर क्रिकेटर जैसे युवराज सिंह और आशीष नेहरा को क्रमश: ग्रेड बी और सी में जगह मिली है लेकिन इसमें सुरेश रैना का नाम इसमें शामिल नहीं है जो हाल तक सीमित ओवरों मैचों में स्थायी सदस्य होते थे. बल्कि रैना एक अक्तूबर 2016 के बाद खेले हैं लेकिन वह 32 सदस्यीय सूची में मौजूद नहीं हैं. युवा रिषभ पंत ग्रेड सी का हिस्सा हैं.
Grade A players will now be paid Rs 2 cr per annum,Grade B will be paid Rs 1 Cr per annum and Grade C will be paid Rs 50 lakhs per annum
— ANI (@ANI) March 22, 2017
Grade B: Rohit Sharma,KL Rahul,Bhuvneshwar Kumar, Mohammed Shami, Ishant Sharma, Umesh Yadav, Wriddhiman Saha, Jasprit Bumrah, Yuvraj Singh
— ANI (@ANI) March 22, 2017