मुंबई: भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के कारण क्रिकेट प्रशंसकों के साथ “विश्वासघात” हुआ है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को इस प्रकरण की जिम्मेदारी लेते हुए इससे जुड़े लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “बीसीसीआई को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और पाक साफ होकर निकलना चाहिए. वे इससे नहीं बच सकते क्योंकि क्रिकेट को धर्म मानने वाले लोग स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद खुद को ठगा हुए महसूस कर रहे हैं.” जावड़ेकर ने कहा कि बीसीसीआई को स्पाट फिक्सिंग से जुड़े खिलाड़ियों, प्रशासकों और अन्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
बोर्ड निजी संस्था है, निजी समाचार चैनल पर यह बयान देने वाले बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को लताड़ते हुए जावडेकर ने कहा, “अगर वह (श्रीनिवासन) कहते हैं कि यह निजी संस्था है तो टीम इंडिया राष्ट्रीय टीम कैसे हो सकती है. वे (टीम इंडिया) देश का प्रतिनिधित्व कैसे कर सकते हैं.”