नाम-एलिस्टर नाथन कुक
Advertisement
क्या एलिस्टर कुक को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए?
नाम-एलिस्टर नाथन कुक उम्र -31 बैटिंग स्टाइल – बायें हाथ के ओपनर बैट्समैन टीम- ‘एसेक्स’ काउंटी क्रिकेट नेशनल टीम – इंग्लैंड कुल रन -11,057 शतक/अर्द्धशतक-30/53 कप्तानी में खेले गये मैच -59 कुल जीता – 24 कुल हारे-22 ड्रा -13 यह कुछ जानकारियां हैं इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक के बारे में, जो यह साबित करती […]
उम्र -31
बैटिंग स्टाइल – बायें हाथ के ओपनर बैट्समैन
टीम- ‘एसेक्स’ काउंटी क्रिकेट
नेशनल टीम – इंग्लैंड
कुल रन -11,057
शतक/अर्द्धशतक-30/53
कप्तानी में खेले गये मैच -59
कुल जीता – 24
कुल हारे-22
ड्रा -13
यह कुछ जानकारियां हैं इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक के बारे में, जो यह साबित करती हैं कि नि:संदेह कुक एक महान बल्लेबाज और कप्तान हैं. विश्व के सफलतम कप्तानों की सूची में उन्हें सातवां स्थान प्राप्त है. लेकिन आज उनकी कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि इंग्लैंड की टीम भारत में अपना टेस्ट सीरीज 4-0 से हार गयी है. इस सीरीज में कुल पांच मैच खेले गये, जिनमें से मात्र एक मैच को ही इंग्लैड बचा पाया.
पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कुक को दिया कप्तानी छोड़ने का सुझाव
इंग्लैंड द्वारा भारत के हाथों 4-0 से सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि अब समय आ गया है कि कुक कप्तानी छोड़ने के बारे में सोचें. उन्होंने तो जो रूट का नाम भी कप्तान के रूप में सुझाया है. उन्होंने कहा जो रुट शानदार खिलाड़ी हैं और कुक की जिम्मेदारी अच्छे से संभाल सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर रूट कप्तान बनते हैं, तो अगले कुछ वर्षों तक इंग्लैंड को कप्तान की खोज नहीं करनी पड़ेगी. वॉन के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर ज्यौफ बॉयकॉट ने भी यह कहा है कि कुक को कप्तान रूट को सौंप देनी चाहिए.
कप्तानी छोड़ने पर जल्दबाजी के मूड में नहीं हैं कुक
कल जब इंग्लैंड की टीम भारत के हाथों पांचवां मैच हार गयी तो कुक ने बयान दिया कि वे अभी टेस्ट कप्तानी को छोड़कर कोई बेवकूफाना फैसला नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें यह सोचने की जरूरत है कि क्या वह कप्तान की भूमिका में सही व्यक्ति हैं. कुक ने कहा, ‘‘मुझे कुछ सोच विचार करना होगा. यह इतना बडा फैसला करने का सही समय नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे फैसला करना होगा कि इंग्लैंड क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए मैं सही व्यक्ति हूं या नहीं. कुक ने कहा कि वह समझदारी भरा फैसला करना चाहते हैं और उनके पास ऐसा करने के लिए समय भी है.
कुक को मिलाटीम प्रबंधन कासाथ
इंग्लैंड टीम के अस्टिेंट कोच पॉल फारब्रेस ने कुक का साथ देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट कुक के साथ हैं. अगर वे अभी कप्तानी छोड़ते हैं, तो ये शर्मनाक होगा क्योंकि हम चाहते हैं कि वे टीम को आगे लेकर जायें. यह सर्वविदित है कि जब हम 4-0 से सीरीज हारेंगे तो लोग इस तरह की बातें करते हैं. लेकिन वे ड्रेसिंग रूम के माहौल को नहीं जानते हैं, लेकिन हम जानते हैं और अभी यह सही समय नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement