सिडनी : बांग्लादेश में अगले महीने होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिये आस्ट्रेलियाई टीम का आज ऐलान कर दिया गया जिसमें अनुभवी ब्रैड हाज और ब्राड हाग को जगह दी गई है.
43 बरस के हाग बिग बैश लीग में अपनी स्पिन गेंदबाजी से शानदार फार्म में थे जबकि 39 वर्ष के हाज ने बल्ले के जौहर दिखाया. यदि उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो हाग टी20 क्रिकेट के इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हो जायेंगे. ब्राड हाडिन को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है जिसके कप्तान जार्ज बेली होंगे. हाग ने 2007-08 में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन 2012 में टी20 क्रिकेट में वापसी की.
ऑस्ट्रेलिया टीम :
जार्ज बेली : कप्तान :, डेन क्रिस्टियन, नाथन कूल्टर नाइल, जेम्स फाकनेर, आरोन फिंच, ब्राड हाडिन, ब्रैड हाज, ब्रैड हाग, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स एम, मिशेल जानसन, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर, शेन वाटसन, कैमरुन व्हाइट.