विशाखापट्टनम : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें एकदिवसीय मैच में जब टीम इंडिया मैदान पर उतरी तो खिलाड़ी कुछ बदले-बदले से नजर आये. अगर आपने गौर नहीं किया है, तो बता दें कि टीम इंडिया एक अभियान ‘नयी सोच’ का हिस्सा बनी है, जो महिलाओं के पक्ष में चलाया जा रहा है.
इस अभियान को समर्थन देने के लिए टीम के इंडिया अपनी मां के नाम का जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे हैं. आज जब पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे उतरे तो दोनों ने अपनी-अपनी मां का नाम लिखा जर्सी पहना था. रोहित की जर्सी पर पूर्णिमा और रहाणे की जर्सी पर सुजाता लिखा हुआ था. विराट कोहली भी सरोज लिखा हुआ जर्सी पहन कर मैदान पर आये.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले इसी अभियान के तहत एक विज्ञापन आया था जिसमें महेंद्र सिंह धौनी, विराट कोहली और रहाणे नजर आ रहे थे. विज्ञापन में धौनी की जर्सी पर देवकी लिखा दिखाया जाता है और जब उनसे पत्रकार पूछते हैं तो वे कहते हैं अबतक मैं अपने पिता का नाम लिखा जर्सी पहनता था तो आपने कुछ नहीं कहा.