कानपुर : सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने आज स्वीकार किया कि कुछ भारतीय बल्लेबाज ढीले शाट खेलने के दोषी रहे जिसके कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन अपनी पकड़ बनाये रखने में नाकाम रहा. भारत का स्कोर एक समय एक विकेट पर 154 रन था लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने के बाद वह पहले दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट पर 291 रन हो गया.
Advertisement
विजय ने बताया, पहले दिन क्यों असफल रही टीम इंडिया
कानपुर : सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने आज स्वीकार किया कि कुछ भारतीय बल्लेबाज ढीले शाट खेलने के दोषी रहे जिसके कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन अपनी पकड़ बनाये रखने में नाकाम रहा. भारत का स्कोर एक समय एक विकेट पर 154 रन था लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने के बाद […]
विजय ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 65 रन बनाये लेकिन वह भी खराब शाट खेलकर आउट हुए. उन्होंने लेग स्पिनर ईश सोढी की गेंद पर कट करने के प्रयास में विकेटकीपर को कैच दिया. उनके अलावा कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी ढीले शाट खेलकर अपने विकेट इनाम में दिये. विजय से पूछा गया कि क्या भारतीय बल्लेबाज कुशलता से नहीं खेल पाये या फिर पिच के मिजाज के कारण भारत पकड़ बनाये रखने में असफल रहा तो उन्होंने इसके लिये दोनों कारण बताये.
उन्होंने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने ढीले शाट खेलकर विकेट गंवाये और इस विकेट पर भी बल्लेबाजी करना आसान नहीं है. हमें इस विकेट पर संयमित होकर खेलना होगा. हमने यह सबक सीखा है और उम्मीद है कि दूसरी पारी में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे. ” विजय ने अपने खुद के शाट के बारे में कहा, ‘‘यह अच्छा शाट नहीं था और मुझे वास्तव में इस पर काम करना है और दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन करना है. ”
तमिलनाडु के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि पहले दिन काफी विकेट गंवाने के बावजूद भारत अच्छी स्थिति में है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने स्कोर बना लिया है. अब हमें उन पर दबाव बनाना होगा. यह मैच के लिये अच्छा स्कोर है. ”
विजय ने कहा, ‘‘हमारी अपनी रणनीति है. विकेट धीमा है और इस पर रन बनाना मुश्किल होगा. मुझे पहला दिन इसका अनुभव हुआ. इसलिए उनके लिये भी रन बनाना मुश्किल होगा और हमारे पास अश्विन और जडेजा जैसे बेहतर स्पिनर हैं. उम्मीद है कि हमारे लिये कल का दिन अच्छा होगा. ” रोहित ने भी लांग आन पर आसान कैच देकर अपना विकेट इनाम में दिया लेकिन विजय ने उनका बचाव किया. उन्होंने साथ ही न्यूजीलैंड के स्पिन आक्रमण की भी तारीफ की.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहना चाहूंगा कि उनका आक्रमण अच्छा था. हमें परिस्थिति के हिसाब से खेलना था. हम तीन स्पिनरों के साथ उतरने की उनकी रणनीति जानते थे. हम इसके लिये पूरी तरह तैयार थे. चाय के विश्राम के बाद हम परिस्थिति का कुछ फायदा उठा सकते थे. ” विजय वेस्टइंडीज दौरे में केवल एक पारी में सात रन बना पाये. उनसे पूछा गया कि कैरेबियाई दौरे के बाद यहां अर्धशतक जड़कर वह कैसा महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वहां केवल एक पारी खेली थी और उसके बाद लंबा इंतजार करना पड़ा. अब मैं फिर से क्रिकेट खेलकर खुश हूं. ”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement