नयी दिल्ली : भारत और वेस्टंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला का चौथा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ की ओर जा रहा है. आज चौथा दिन का खेल भी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. आज एक गेंद भी नहीं फेंका जा सका.पहले दिन केवल 22 ओवर का मैच खेला गया था. इसके बाद बारिश और गीली फील्ड के कारण एक दिन का भी खेल नहीं हो पाया.
चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर जा रहा है. हालांकि भारत वेस्टइंडीज से पहले ही श्रृंखला 2-0 से जीत चुका है, लेकिन टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर बने रहने के लिए भारत को चौथा टेस्ट हर हाल में जीतना जरूरी था. भारत और वेस्टइंडीज चौथा टेस्ट ड्रॉ रहने पर पाकिस्तान टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच जाएगा. इस समय भारत 112 अंकों के साथ नंबर एक पर मौजूद है और पाकिस्तान 111 अंकों के साथ नंबर दो पर.