पल्लेकल (श्रीलंका) : तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और स्पिनर नाथन लियोन की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान श्रीलंका को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन आज यहां पहली पारी में आज यहां 117 रन पर ढेर कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बारिश के कारण दिन का खेल समाप्त किये जाने तक उसने दो विकेट पर 66 रन बनाये थे. इस तरह से वह श्रीलंका से 51 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर (शून्य) और जो बर्न्स (03) के विकेट चार ओवर के अंदर गंवा दिये लेकिन इसके बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 28) और उस्मान ख्वाजा (नाबाद 25) ने टीम को आगे कोई झटका नहीं लगने दिया. ये दोनों तीसरे विकेट के लिये अब तक 59 रन जोड़ चुके हैं.
श्रीलंका की तरफ से नुवान प्रदीप और उनके साथ गेंदबाजी का आगाज करने वाले स्पिनर रंगना हेराथ ने एक-एक विकेट लिया है. इससे पहले हेजलवुड ने 21 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि आफ स्पिनर लियोन ने केवल तीन ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. मिशेल स्टार्क और स्टीव ओ केफी ने दो-दो विकेट हासिल किये. इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण ने श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित कर दिया.
श्रीलंका के पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे धनंजय डिसिल्वा ने सर्वाधिक 24 रन बनाये. श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसके तीन विकेट 18 रन पर निकल गये. मैथ्यूज (15) और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चंदीमल (15) की भरोसेमंद जोडी भी ज्यादा नहीं टिक पायी. लंच तक श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 84 रन था लेकिन इसके बाद उसकी टीम 6.2 ओवर ही टिक पायी. कुशल परेरा (20) और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे लक्षण संदाकन (19) के प्रयासों से ही टीम 100 रन के पार पहुंच पायी.