हरारे : भारत के फार्म में चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा ने कहा कि वह बल्लेबाजों का दिमाग पढ़ने के बजाय अपनी योजना के कार्यान्वयन पर ज्यादा ध्यान लगाते हैं. भारत के वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को 3-0 से वाइटवाश करने के बाद बुमरा ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ही है, भले ही यह जिम्बाब्वे या किसी अन्य टीम के खिलाफ हो.
Advertisement
बल्लेबाजों का दिमाग पढ़ने की कोशिश नहीं करता : बुमरा
हरारे : भारत के फार्म में चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा ने कहा कि वह बल्लेबाजों का दिमाग पढ़ने के बजाय अपनी योजना के कार्यान्वयन पर ज्यादा ध्यान लगाते हैं. भारत के वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को 3-0 से वाइटवाश करने के बाद बुमरा ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ही है, भले ही […]
हमारे लिये आने वाले दिन अच्छे होंगे, हम परिणाम हासिल कर रहे हैं. हम सुधार करने पर ध्यान लगा रहे हैं. ” बुमरा ने श्रृंखला में दो बार चार विकेट सहित नौ विकेट झटकाये जिससे वह सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यही करने की कोशिश करता हूं, कभी कभार यह कारगर नहीं होता. लेकिन मैं बल्लेबाजों के दिमाग के बारे में ज्यादा सोचने के बजाय इसे दोबारा आजमाने की कोशिश करता हूं. अगर मैं अपनी योजना अच्छी तरह नहीं कार्यान्वित नहीं कर पाता तो मुझे लगता है कि मुझमें कोई कमी रह गयी और मैंने कुछ गलती की है. फिर मैं शांत दिमाग से फिर से दोबारा प्रयास करता हूं.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement