धर्मशाला : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि यहां का एचपीसीए स्टेडियम दुनिया के तीन सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में शामिल है. उन्होंने साथ ही कहा कि इन तीनों ही स्टेडियमों में उन्होंने शतक बनाये हैं.
यहां प्रदर्शनी क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर अजहर ने कहा, मैंने ब्रिटिश सांसदों की टीम के खिलाफ धर्मशाला में शतक बनाया था। यह स्टेडियम दुनिया के तीन सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में से एक है और मैंने सभी में शतक बनाया है. अभिनेता सोहेल खान ने कहा कि वह यहां खेलने का मौका मिलने पर रोमांचित है. सोहेल की टीम मुंबई हीरोज को भारतीय सांसदों के खिलाफ यहां चैरिटी क्रिकेट मैच खेलना है.