21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कंगारुओं की तारीफों के पुल बांधे

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपने खिलाड़ियों के एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड को करारी शिकस्त देकर वाइटवाश करने के लिये उनकी प्रशंसा के पुल बांधे. माइकल क्लार्क कीऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंतिम सिडनी टेस्ट में महज तीन दिन में इंग्लैंड को 281 रन से शिकस्त देकर 5-0 से सूपड़ा साफ किया. इस तरह वह इंग्लैंड को […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपने खिलाड़ियों के एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड को करारी शिकस्त देकर वाइटवाश करने के लिये उनकी प्रशंसा के पुल बांधे. माइकल क्लार्क कीऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंतिम सिडनी टेस्ट में महज तीन दिन में इंग्लैंड को 281 रन से शिकस्त देकर 5-0 से सूपड़ा साफ किया. इस तरह वह इंग्लैंड को एशेज में 5-0 से मात देने वाली तीसरी आस्ट्रेलियाई टीम बन गयी.

सिडनी डेली टेलीग्राफ के मैलकम कॉन ने कहा, टेस्ट क्रिकेट के 137 वर्षों में ऑस्ट्रेलिया ने कभी भी इंग्लैंड को इतनी बुरी तरह पस्त नहीं किया और पांचवां टेस्ट तीन दिन के अंदर जीतकर उसने पहली बार एक श्रृंखला में सभी 100 विकेट हासिल किये.

उन्होंने कहा, टीम ने ऐसा टीम में एक भी बदलाव किये बिना किया, उन्होंने सभी पांच टेस्ट में एक ही अंतिम एकादश खिलाड़ी बनाये रखे. चयनकर्ताओं ने मैन आफ द सीरीज मिचेल जानसन (32 वर्षीय) और मैन आफ द सीरीज पुरस्कार के उनके कड़े प्रतिद्वंद्वी ब्रैड हैडिन की वापसी करायी थी. ऑस्ट्रेलियाई अखबार के पीटर लालोर ने कहा कि वाइटवाश इसलिये विशेष था क्योंकि इस तरह की जरा भी उम्मीद नहीं थी.

इसने लिखा, क्लार्क की टीम भारत में 0-4 से हार गयी थी और कुछ महीने पहले उसे इंग्लैंड में 0-3 से हार मिली थी. टीम के कोच को बर्खास्त कर दिया गया था, टीवी टैलेंट शो से ज्यादा बल्लेबाजों और गेंदबाजों काऑडिशन किया गया था. उन्होंने ऐसा संकरा रास्ता तय किया जो किसी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तय नहीं किया था.

अखबार ने लिखा, इंग्लैंड ने एक दो सत्र में दबदबा बनाया लेकिन उसे ब्रिसबेन से सिडनी में पराजय मिली. इसके अनुसार, घरेलू टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स, बेहतरीन गेंदबाज मिचेल जानसन और दोबारा शामिल किये गये विकेटकीपर ब्रैड हैडिन के बूते यह सब हासिल किया तथा साथ ही ऑस्ट्रेलियाई तरीके से क्रिकेट खेलने की कला को दोबारा खोज लिया.

फेयरफाक्स मीडिया के क्रिस बारेट ने कहा, वे अब भी शिखर तक नहीं पहुंचे हैं, उन्होंने इंग्लैंड को हराकर आईसीसी टेस्ट विश्व रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया और अगले महीने टीम शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें