नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त विनोद कांबली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने की इच्छा जाहिर किया है. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपनी इच्छा से अवगत कराया है.
Career Opportunity: Head Coach Pakistan Cricket Team https://t.co/OaUsXF6UvB
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 5, 2016
https://twitter.com/vinodkambli349/status/717541773896261632
दरअसल पीसीबी ने अपने ऑफिशियल साइट और सोशल मीडिया में विज्ञापन जारी किया है. विज्ञापन को देखते ही कांबली ने अर्जी डाल दी. कांबली के ट्वीट करने के साथ ही एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने रिट्वीट किया. उसने लिखा, कैसे वो एक खतरनाक देश में आकर रहेंगे. कांबली ने इसका जवाब दिया, मैं बेराजगार नहीं हूं, जब वसीम अकरम भारत आकर आईपीएल टीम के कोच बन सकते हैं तो फिर वो क्यों नहीं.