21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप टी-20 : ईडेन पर महा मुकाबला आज, भारत-पाक ने की तैयारी

कोलकाता : न्यूजीलैंड के हाथों पहले मैच में हार से सकते में पड़ी भारतीय टीम शनिवार को यहां जब विश्व टी-20 चैंपियनशिप के सर्वाधिक चर्चित और बहुप्रतीक्षित मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी, तो उसका लक्ष्य आइसीसी टूर्नामेंटों में अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अजेय रहने के रिकॉर्ड के साथ टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें भी […]

कोलकाता : न्यूजीलैंड के हाथों पहले मैच में हार से सकते में पड़ी भारतीय टीम शनिवार को यहां जब विश्व टी-20 चैंपियनशिप के सर्वाधिक चर्चित और बहुप्रतीक्षित मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी, तो उसका लक्ष्य आइसीसी टूर्नामेंटों में अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अजेय रहने के रिकॉर्ड के साथ टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें भी बरकरार रखना होगा.

भारत को शुरू में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन नागपुर की टर्न लेती पिच पर पहले मैच में ही न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने उसे छठी का दूध याद दिला दिया. इस परिणाम से विश्व की नंबर एक टीम पर पहले दौर में बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है और उसके लिए अब ईडेन गार्डंस में आजपाकिस्तान से होनेवाला मुकाबला करो या मरो जैसा बन गया है. महेंद्र सिंह धौनी की टीम के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण बन गया है. दूसरी तरफ पाकिस्तान की निगाह आइसीसी प्रतियोगिताओं में भारत को कभी नहीं हरा पाने के मिथक को तोड़ने पर लगी हैं. टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में बांग्लादेश पर जीत से उसकी टीम उत्साह से ओतप्रोत है, लेकिन दुनिया में अप्रत्याशित प्रदर्शन करनेवाली टीमों में शुमार पाकिस्तान ने आइसीसी प्रतियोगिताओं में जब भी भारत का सामना किया, तब वह दबाव झेलने में नाकाम रही.

रिकॉर्ड की बात की जाये, तो भारत कागजों पर मजबूत दिख रहा है. पहले मैच के बाद आलोचनाओं से घिरे उसके बल्लेबाज बीती बात को भुला कर फिर से अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब होंगे.

संभावित टीम

भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, पवन नेगी, आशीष नेहरा, हार्दिक पांड्या, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रोहित शर्मा और युवराज सिंह.

पाकिस्तान : शाहिद अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद इरफान, शार्जील खान, वहाब रियाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद समी, खालिद लतीफ, मोहम्मद आमिर, उमर अकमल, सरफराज अहमद, इमाद वसीम, अनवर अली और खुर्रम मंजूर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें