23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच होगा भारत-पाक हाई-वोल्टेज टी20 मैच

कोलकाता : टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच कल होने वाले हाई-वोल्टेज मैच को देखने के लिए कई राजनयिक, वीवीआईपी और विदेशी क्रिकेट प्रेमी पहुंचने वाले हैं, और इसे देखते हुए पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उपायुक्त रैंक के 21 […]

कोलकाता : टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच कल होने वाले हाई-वोल्टेज मैच को देखने के लिए कई राजनयिक, वीवीआईपी और विदेशी क्रिकेट प्रेमी पहुंचने वाले हैं, और इसे देखते हुए पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उपायुक्त रैंक के 21 पुलिस अधिकारी, सहायक आयुक्त रैंक के 44, 130 पुलिस निरीक्षक, 414 उपनिरीक्षक और सार्जेंट के अलावा 375 एएसआई तथा महिला पुलिसकर्मियों सहित करीब दो हजार कांस्टेबलों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है.

भारत-पाकिस्तान का मैच कल ईडन गार्डन मैदान में होना है. उन्होंने कहा, तीन त्वरित प्रतिक्रिया दल होंगे, जिन्हें स्टैड रोड-ऑकुलैंड रोड़ पर तैनात किया जाएगा. ईडन गार्डन स्टेडियम के पास नौ निरीक्षण टावर बनाए गए हैं. 11 बालू के बंकर, पांच पुलिस सहायता बूथ और सात एम्बूलेंस को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया है.

अधिकारी ने कहा, टिकटधारियों के लिए स्टेडियम के दरवाजे मैच से तीन घंटे पहले खोले जाएंगे. सभी संयुक्त पुलिस आयुक्त और तीन अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भी मौके पर मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें