नागपुर : शानदार फाॅर्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार से यहां शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में खिताब की प्रबल दावेदार होगी. मंगलवार से क्वालिफाइंग मुकाबले होंगे, जबकि 15 मार्च से सुपर-10 के मुकाबले होंगे. भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड से 15 मार्च को होगा.
क्वालिफायर मुकाबले से सुपर-10 के लिए दो टीमों का चयन होगा. भारत का अहम मुकाबला 19 मार्च को पाकिस्तान से होगा. पहले दिन दो क्वालिफायर मुकाबलों में जिंबाब्वे और हांगकांग तथा स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान आमने-सामने होंगे.2007 से शुरू हुई टी-20 विश्व कप के पांच संस्करणों में कोई भी टीम यह खिताब दो बार नहीं जीत पायी है. महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में ही पहला टी-20 वर्ल्ड कप भारत ने जीता था.
क्वालिफाइंग मुकाबले से होगी शुरुआत
15 मार्च से सुपर-10 मुकाबले होंगे शुरू
ग्रुप A : बांग्लादेश, नीदरलैंड, आयरलैंड, ओमान
ग्रुप B : जिंबाब्वे, स्कॉटलैंड, हांग कांग, अफगानिस्तान
सुपर-10 ग्रुप 1 : श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंगलैंड और ग्रुप बी की विजेता टीम
सुपर-10 ग्रुप 2 : भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलया, न्यूजीलैंड और ग्रुप ए की विजेता टीम
सभी मैच भारत के 8 स्टेडियमों में : बेंगलुरु, चेन्नई, धर्मशाला, मोहाली, मुंबई, नागपुर, दिल्ली और कोलकाता में खेले जायेंगे.
महिलाओं के मैच 15 मार्च से : पुरुषों के साथ 15 मार्च से 03 अप्रैल तक महिला टी-20 वर्ल्ड कप भी होगा. इंगलैंड महिला टीम ने पहला खिताब जीता था. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश में हुए टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता.
इस वर्ल्ड कप में पहली बार महिला अंपायर नजर आयेंगी. अंपायरों के 12 सदस्यों में न्यूजीलैंड की कैथलीन क्रॉस और ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक भी महिला शामिल हैं.
पहली बार
भारत टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी पहली बार कर रहा है.महिला टी-20 वर्ल्ड कप के सभी मैच पहली बार लाइव टेलीकॉस्ट होंगे. पहले सेमीफाइनल व फाइनल मैचों का ही लाइव प्रसारण होता था.
सुरक्षा के लिए पहली बार टी-20 विश्वकप में मैदानी अंपायरों को विशेष तौर पर बनाये गये हेलमेट उपलब्ध कराये जायेंगे.
क्वालिफाइंग दौर की दो शीर्ष टीमें भारत, आॅस्ट्रेलिया, इंगलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के साथ सुपर-10 चरण में खेलेंगी.
टी-20 विश्व कप क्रिकेट के पांच संस्करण अब तक हो चुके हैं. कोई भी टीम यह खिताब दो बार नहीं जीत पायी है. भारतीय टीम 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहले टी-20 में चैंपियन रही थी.