दुबई : मीरपुर में बांग्लादेश को हराकर एशिया कप जीतने के साथ ही भारत आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गया और अब टी20 विश्व कप में शीर्ष टीम के रुप में उतरेगा. भारत ने कल मीरपुर में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर एशिया कप जीता. जोहानिसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टी20 मैच में हराकर श्रृंखला में 1-1 से बराबरी की. अब कोई भी टीम यह श्रृंखला जीते लेकिन भारत को शीर्ष रैंकिंग से नहीं हटा सकती.
Advertisement
बांग्लादेश को पठखनी देकर भारत आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर
दुबई : मीरपुर में बांग्लादेश को हराकर एशिया कप जीतने के साथ ही भारत आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गया और अब टी20 विश्व कप में शीर्ष टीम के रुप में उतरेगा. भारत ने कल मीरपुर में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर एशिया कप जीता. जोहानिसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका […]
भारत के 127 अंक है और वह 2012 की चैम्पियन वेस्टइंडीज से नौ अंक आगे है. वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के 118 अंक है. न्यूजीलैंड 116 अंक लेकर चौथे और इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया छठे, पाकिस्तान सातवें और श्रीलंका आठवें स्थान पर है.
टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली दूसरे, रोहित शर्मा 11वें, सुरेश रैना 16वें, युवराज सिंह 22वें, महेंद्र सिंह धौनी 43वें और शिखर धवन 48वें स्थान पर है. वेस्टइंडीज के सुनील नारायण की गैर मौजूदगी में दूसरी रैंकिंग वाले आर अश्विन टूर्नामेंट के सर्वोच्च रैंकिंग वाले गेंदबाज होंगे. रविंद्र जडेजा गेंदबाजों की रैंकिंग में 11वें, जसप्रीत बुमरा 27वें और युवराज 43वें स्थान पर हैं. हरफनमौलाओं की सूची में युवराज छठे स्थान पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement