धर्मशाला: किंग्स इलेवन पंजाब ने अजहर महमूद (80) और शान मार्श (63) के अर्धशतकों के बाद कसी गेंदबाजी से आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 मैच में शीर्ष पर चल रही मुंबई इंडियंस को 50 रन से पराजित किया.
बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पंजाब की टीम खराब शुरुआत के बावजूद महमूद और मार्श ने 14.2 ओवर में तीसरे विकेट के लिये 148 रन की भागीदारी से आठ विकेट पर 183 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही. महमूद ने 44 गेंद की पारी में आठ चौके और चार छक्के जड़े जबकि मार्श ने 47 गेंद की पारी में 11 चौके जमाये.
मुंबई इंडियंस इसके जवाब में 19.1 ओवर में 133 रन ही बना सकी. उसके लिये अम्बाती रायुडू 26 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 25, सलामी बल्लेबाज आदित्य तारे ने 22 और किरोन पोलार्ड ने 22 और रिषी धवन ने 14 रन बनाये. मुंबई इंडियंस की टीम अंतिम मैच में हार से शीर्ष से दूसरे स्थान पर खिसक गयी, उसने 16 मैचों में 11 जीत दर्ज की और पांच में उसे शिकस्त मिली. उसके 22 अंक हैं. प्रीति जिंटा की टीम पंजाब ने अपना अभियान 16 मैचों में 16 अंक से छठे स्थान पर समाप्त किया.
किंग्स इलेवन पंजाब के लिये पीयूष चावला ने 20 रन, संदीप शर्मा ने 30 रन और महमूद ने 24 रन देकर दो दो विकेट प्राप्त किये जबकि प्रवीण कुमार, परविंदर अवाना और एडम गिलक्रिस्ट के नाम एक एक विकेट रहा.
अपना अंतिम आईपीएल में मैच खेल रहे किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान गिलक्रिस्ट ने मैच का अंतिम ओवर गेंदबाजी करने का फैसला किया और दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने इसकी पहली गेंद पर हरभजन सिंह (05) का विकेट भी झटक लिया.
फिर गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए धवल कुलकर्णी बल्लेबाजी के लिये नहीं उतरे जिससे किंग्स इलेवन पंजाब ने पांच गेंद रहते जीत दर्ज की.महमूद को अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद दो विकेट हासिल कर आल राउंड प्रदर्शन करने के लिये ‘मैन आफ द मैच’ से नवाजा गया.
प्ले आफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी पंजाब के बल्लेबाज मार्श और महमूद ने चौके और छक्के जमाकर मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. टीम ने तीसरे ओवर में छह रन पर दो विकेट खो दिये थे.इन दोनों खिलाड़ियों में महमूद ज्यादा आक्रामक थे, जिन्होंने एक ओवर में 10 से ज्यादा रन बनाये. मनन वोहरा ने अंत में आठ गेंद में नाबाद 20 रन की पारी खेली.
मुंबई इंडियंस के लिये लसिथ मलिंगा ने 39 रन देकर तीन विकेट जबकि नाथन कोल्टर नील, रिषी धवन, हरभजन और कीरोन पोलार्ड ने एक एक विकेट लिया.पंजाब की शुरुआत काफी खराब रही, सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह (01) और एडम गिलक्रिस्ट (05)तीसरे ओवर तक ड्रेसिंग रुम पहुंच गये, तब स्कोर केवल छह रन था.
मनदीप ने रिषी धवन की गेंद को समझ नहीं सके और दूसरे ओवर में मिड आफ पर पोलार्ड को सीधा कैच दे बैठे.गिलक्रिस्ट तीसरे ओवर में कोल्टर नील की गेंद पर बोल्ड हो गये. दो झटकों से पंजाब की बल्लेबाजी को धीमा कर दिया लेकिन मार्श और महमूद ने धीरे धीरे इसमें सुधार करना शुरु किया.
मार्श ने धवल कुलकर्णी के छठे ओवर में तीन चौके जमाकर आक्रामकता की शुरुआत की जबकि महमूद ने लगातार गेंदों पर एक छक्का और तीन चौके जमाकर मलिंगा को धोया और आठवें ओवर में 20 रन जुटाये.
पंजाब ने 10 ओवर के बाद दो विकेट पर 80 रन बना लिये थे. महमूद ने 13वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल पर लगातार गेंद में दो छक्के और एक चौका जमाया. अगले ओवर में जब वह 50 रन पर थे तो कोल्टर नील ने उनका कैच छोड़ दिया.
मार्श को भी हरभजन सिंह ने इसी ओवर में जीवनदान दिया, तब वह 54 रन के स्कोर पर थे. यह आस्ट्रेलियाई 17वें ओवर में हरभजन की गेंद पर आउट हुआ. इसके बाद महमूद भी मलिंगा की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये. डेविड मिलर (06), गुरकीरत सिंह (00), पीयूष चावला (01) और प्रवीण कुमार (00) भी ज्यादा देर तक नहीं टिके.