शारजाह : मोहम्मद हफीज ने अपनी फार्म में वापसी करते हुए आज यहां शतक जड़ा जिससे पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट पर 322 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.दायें हाथ के बल्लेबाज हफीज ने 129 गेंदों पर 122 रन बनाये. उनके अलावा शोएब मकसूद (73) और अपना पहला मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज शार्जील खान (61) ने भी उपयोगी योगदान दिया.
पाकिस्तान ने शारजाह स्टेडियम की सपाट पिच पर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. हफीज ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया और फार्म में वापसी की. पिछले आठ वनडे मैचों में केवल 147 रन बनाने वाले इस 34 वर्षीय आलराउंडर ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाये.
हफीज ने सुरंगा लखमल की गेंद लांग आन पर छह रन के लिये भेजकर वनडे में सातवां शतक पूरा किया. उन्होंने मकसूद के साथ तीसरे विकेट के लिये 140 और शार्जील के साथ दूसरे विकेट के लिये 83 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की. शाहिद अफरीदी ने 12 गेंद पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 34 रन बनाये.