18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेंदुलकर ने कहा, अहसास नहीं होता कि मैं भारत की तरफ से क्रिकेट नहीं खेलूंगा

नयी दिल्ली : सचिन तेंदुलकर ने पिछले महीने क्रिकेट के सभी प्रारुप से संन्यास ले लिया लेकिन भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें अब भी यह अहसास नहीं हो रहा है कि वह आगे नहीं खेलेंगे. तेंदुलकर ने एनडीटीवी से कहा, अब भी मुझे अंदर से यह अहसास नहीं होता है कि […]

नयी दिल्ली : सचिन तेंदुलकर ने पिछले महीने क्रिकेट के सभी प्रारुप से संन्यास ले लिया लेकिन भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें अब भी यह अहसास नहीं हो रहा है कि वह आगे नहीं खेलेंगे.

तेंदुलकर ने एनडीटीवी से कहा, अब भी मुझे अंदर से यह अहसास नहीं होता है कि मैं आगे भारत की तरफ से क्रिकेट नहीं खेलूंगा. लेकिन मैं अपने बेटे के साथ खेलूंगा. यह अच्छा मनोरंजन है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24 साल बिताने के बाद तेंदुलकर ने पिछले महीने मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 200वां टेस्ट मैच खेलकर संन्यास लिया.

उन्होंने कहा, जिंदगी काफी व्यस्त रही. आसपास कुछ न कुछ होता रहता था. पिछले महीने से मैंने अपने परिवार के साथ काफी समय बिताया और आगे भी मुझे उनके साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. तेंदुलकर ने कहा, मुझे क्रिकेट देखने और अपने बेटे को खेलते हुए देखने में आनंद आ रहा है और मैं जानता हूं कि क्रिकेट मुझसे अधिक दूर नहीं रह सकता.

एनडीटीवी ने तेंदुलकर को अभिनेता रजनीकांत के साथ 25 लिविंग लीजेंड में चुना. उन्होंने कहा, उनसे मुलाकात शानदार अनुभव था. वह क्या व्यक्ति हैं. दक्षिण भारत से भारतीय टीम में कई खिलाड़ी आते रहे हैं. इसलिए रजनी सर के प्रशंसकों की लंबी तादाद है और उनमें मैं भी एक हूं.

तेंदुलकर ने कहा, यह खेदजनक है कि मैं इससे पहले उनसे नहीं मिल पाया क्योंकि मैं उन तक पहुंच ही नहीं बना पाया. आज सुबह उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. मैं उनकी विनम्रता का कायल बन गया. मुझे वास्तव में खुशी हुई कि वह क्रिकेट देखते हैं. हमने भारत पाकिस्तान मैचों सहित कई मैचों पर चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें