23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी-20 में श्रीलंका से हारे तो जाएगी टीम इंडिया की नंबर एक रैंकिंग

दुबई : भारत को आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप तालिका में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखने के लिये श्रीलंका के खिलाफ आगामी ट्वेंटी20 श्रृंखला में जीत दर्ज करनी होगी. भारत ने पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप कर सात पायदान की छलांग लगायी थी, अब वह ट्वेंटी20 विश्व कप के गत चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ […]

दुबई : भारत को आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप तालिका में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखने के लिये श्रीलंका के खिलाफ आगामी ट्वेंटी20 श्रृंखला में जीत दर्ज करनी होगी. भारत ने पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप कर सात पायदान की छलांग लगायी थी, अब वह ट्वेंटी20 विश्व कप के गत चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ नौ फरवरी से पुणे में तीन मैचों की श्रृंखला की मेजबानी करेगा.

वहीं श्रीलंकाई टीम का लक्ष्य श्रृंखला जीतना होगा जिससे उसे भारत और वेस्टइंडीज को पछाड़कर शीर्ष स्थान पर पहुंचने का मौका मिलेगा. अगर भारत श्रृंखला 3-0 से जीत जाता है तो मेजबान अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखेगा जबकि श्रीलंका सातवें स्थान पर खिसक जायेगा. लेकिन अगर भारत सीरीज 2-1 से जीतेगा तो भी वह अपने पहले नंबर पर कायम रहेगा लेकिन श्रीलंका चौथे स्थान पर पहुंच जायेगा.
श्रीलंका हालांकि श्रृंखला 3-0 से जीतने पर भारत को शीर्ष स्थान से हटा देगा जिससे महेंद्र सिंह धौनी की टीम सातवें स्थान पर खिसक जायेगी. अगर श्रीलंका सीरीज 2-1 से अपने नाम करता है तो वह छलांग लगाकर पहले स्थान पर पहुंच जायेगा जबकि भारत सूची में सातवें स्थान पर खिसक जायेगा.
वहीं भारत ने अपने नंबर एक रैंकिंग के टी20 बल्लेबाज विराट कोहली को इस श्रृंखला के लिये आराम दिया है जिसका मतलब है कि सुरेश रैना 13वें स्थान के साथ सबसे उंची रैंकिंग के खिलाड़ी होंगे. शीर्ष 20 के अन्य बल्लेबाजों में तिलकरत्ने दिलशान (14वें), रोहित शर्मा (17वें) और युवराज सिंह (20वें) शामिल हैं.
भारत के कप्तान धौनी 38वें स्थान पर हैं और वह युवराज से 108 अंक पीछे हैं जबकि शिखर धवन 87वें और अजिंक्य रहाणे 89वें स्थान पर हैं. गेंदबाजों में भारत के रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान से शुरुआत करेंगे, वह वेस्टइंडीज के नंबर एक रैंकिंग के गेंदबाज सुनील नरेन से 81 अंक पीछे हैं. लसिथ मलिंगा छठे, नुआन कुलशेखरा 10वें और रविंद्र जडेजा 18वें स्थान पर हैं.
शीर्ष 20 के बाहर के अन्य गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (38वें), हरभजन सिंह (56वें), थिसारा परेरा (59वें) और दिलशान (104वें) हैं. हरफनमौला खिलाडियों की सूची में युवराज सातवें स्थान से श्रृंखला में खेलेंगे, वह पांचवीं रैंकिंग के मैथ्यूज से 15 अंक पीछे हैं, जिन्हें आराम दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन नंबर एक रैंकिंग पर काबिज हैं जो युवराज से 89 अंक से आगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें