जयपुर : भारतीय क्रिकेट बोर्ड से आजीवन प्रतिबंधित होने के बावजूद पूर्व आईपीएल आयुक्त ललित मोदी ने 19 दिसंबर को होने वाले राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनावों के लिये आज अपना नामांकन भर दिया जिसके बाद बीसीसीआई ने आरसीए को ही निलंबित करने की धमकी दे डाली.
आरसीए अध्यक्ष पद के लिये मोदी के नामांकन पत्र उनके वकील महमूद अब्दी ने जमा किये. अब्दी ने गुरुवार को होने वाले चुनावों के लिये स्वयं उपाध्यक्ष पद के लिये नामांकन भरा है. अब्दी के साथ कोटा जिला क्रिकेट संघ के सचिव और मोदी के करीबी अमीन पठान भी थे. उनके नामांकन पत्रों की कल जांच की जाएगी जबकि 18 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक नाम वापस लिया जा सकता है. बीसीसीआई ने हालांकि आरसीए के मौजूदा अध्यक्ष सी पी जोशी को पत्र लिखा है जिन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था.
बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने पत्र में लिखा है, ‘‘हमने पाया कि नागौर क्रिकेट संघ ने ललित मोदी को अध्यक्ष के रुप में अनुमति दी है. हम आपको बताना चाहते हैं कि बीसीसीआई के नियमों और दिशानिर्देशों के अनुसार आरसीए सहित सभी सदस्यों को बीसीसीआई के हित में जारी फैसलों विशेषकर अनुशासनात्मक प्रक्रिया से संबंधित फैसलों और दिशानिर्देशों को मानना होगा. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि आपकी कोई जिला इकाई बीसीसीआई के बर्खास्त किसी प्रशासक को पदाधिकारी बनाये रखती है तो आरसीए बीसीसीआई सदस्यता गंवा सकता है. इसलिए कृपया बीसीसीआई दिशानिर्देशों का पालन करें और हमें इस बारे में रिपोर्ट दें.’’