18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में टी20 विश्व कप का आयोजन खतरे में

ढाका : चटगांव में टीम होटल के पास एक बम विस्फोट के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा अपनी अंडर 19 टीम का बांग्लादेश दौरा रद्द किये जाने के बाद बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने स्वीकार किया कि अगले साल यहां आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन खतरे में है. सोलह टीमों का टूर्नामेंट 16 मार्च […]

ढाका : चटगांव में टीम होटल के पास एक बम विस्फोट के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा अपनी अंडर 19 टीम का बांग्लादेश दौरा रद्द किये जाने के बाद बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने स्वीकार किया कि अगले साल यहां आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन खतरे में है.

सोलह टीमों का टूर्नामेंट 16 मार्च से 6 अप्रैल के बीच बांग्लादेश में होना है. बीसीबी के अध्यक्ष हसन ने कल रात पत्रकारों से कहा ,‘‘ यदि यही हालात रहे तो कोई भी बड़ा टूर्नामेंट या किसी बड़े देश की भागीदारी यहां होना मुश्किल है.’’बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे विरोधियों द्वारा हिंसक प्रदर्शन में अभी तक 74 लोग मारे जा चुके हैं. हसन ने कहा ,‘‘ दिसंबर जनवरी तक यह खत्म हो जाना चाहिये.’’ आईसीसी की एक टीम ने पिछले सप्ताह कहा था कि वे सुरक्षा इंतजामात से खुश हैं लेकिन हालात पर नजर बनाये रखेंगे.

श्रीलंका की टीम भी जनवरी भी बांग्लादेश दौरे पर आने वाली है. सत्तारुढ पार्टी के सांसद हसन ने कहा ,‘‘ राजनीतिक हालात जितनी जल्दी सुधरें, उतना ही अच्छा होगा क्योंकि जनवरी में श्रीलंका की टीम आ रही है और फिर यहां एशिया कप होना है. उससे पहले मसला सुलझना चाहिये.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें