कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लेग स्पिनर यासिर शाह पर पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के दौरान डोप परीक्षण में नाकाम रहने के बाद लगाये गये अस्थायी निलंबन के खिलाफ अपील करेगा. पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि आईसीसी को बी नमूने की जांच के लिए नहीं कहने का फैसला किया गया है.
यासिर का ए नमूना पाजीटिव पाया गया था जिसके कारण उन पर प्रतिबंध लगाया गया. अधिकारी ने कहा, ‘‘कानूनी और चिकित्सा विशेषज्ञों की हमारी टीम ने इसके बजाय यासिर के निलंबन के खिलाफ अपील करने की सलाह दी है.
” उन्होंने कहा, ‘‘हम आईसीसी के सामने अपना मजबूत पक्ष रखेंगे कि यासिर ने अनजाने में उच्च रक्तचाप की दवा ले ली थी और उनका इरादा अपना प्रदर्शन बेहतर करने के लिये प्रतिबंधित दवाईयां लेने का नहीं था. ” सूत्रों ने कहा कि आईसीसी की डोपिंग रोधी समिति के साथ इस मसले पर चर्चा के लिये पीसीबी कानूनी और चिकित्सा टीम को भेजने पर भी विचार कर रहा है.