21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीसंत पर नया मामला दर्ज कर सकती है क्राइम ब्रांच

नयी दिल्ली/मुंबईः मुंबई: तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के लिये और परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) हिमांशु राय ने कहा कि क्राइम ब्रांच उन्हें स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े एक मामले में आरोपी बनाकर उनसे हिरासत में पूछताछ की मांग कर सकती है. मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने यहां लग्जरी […]

नयी दिल्ली/मुंबईः मुंबई: तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के लिये और परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) हिमांशु राय ने कहा कि क्राइम ब्रांच उन्हें स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े एक मामले में आरोपी बनाकर उनसे हिरासत में पूछताछ की मांग कर सकती है.

मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने यहां लग्जरी होटल के उस कमरे से एक लैपटाप और अन्य चीजें बरामद की हैं जहां श्रीसंत आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तारी से पहले ठहरा हुआ था.राय ने कहा कि बांद्रा के पांच सितारा होटल के एक कमरे से कल जब्त एक लैपटाप, एक आईपैड और एक मोबाइल फोन की ‘मिरर इमेजिज’ लेने के लिए एक सक्षम अदालत से अनुमति मांगी गई है.

क्राइम ब्रांच ने श्रीसंत और आईपीएल टीम राजस्थान रायल्स के अन्य दो सदस्यों को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार करने से एक दिन पहले तीन सट्टेबाजों रमेश व्यास, पांडुरंग कदम और अशोक व्यास को गिरफ्तार किया था. एक और सट्टेबाज प्रवीण बेहड़ा को गिरफ्तार किया गया था.

राय ने कहा कि इनके पास से 92 मोबाइल फोन, 18 सिम कार्ड, एक टीवी और एक लैपटाप भी बरामद किया गया था. इनमें से 32 मोबाइल का इस्तेमाल दुबई और पाकिस्तान के सट्टेबाजों की टेलीकांफ्रेंस के जरिये भारतीय सट्टेबाजों से बात कराने के लिये किया जाता था. क्राइम ब्रांच के अधिकारी इस प्रकरण से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने के बाद दिल्ली पुलिस से साझा करेंगे.दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में धन के माध्यम का पता लगाने के लिए देश के चार शहरों में अपनी जांच टीमें भेजी हैं. सूत्रों के अनुसार इस संबंध में टीमें अहमदाबाद, कोलकाता, मुंबई और हैदराबाद भेजी गयी हैं.

दिल्ली पुलिस ने श्रीसंत और दो अन्य क्रिकेटरों-अंकित चव्हाण तथा अजित चंदीला को गुरुवार को मुंबई में आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के लिए 60 लाख रुपये तक के भुगतान के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार चंदीला ने स्पॉट फिक्सिंग के लिए कथित तौर पर 20 लाख रुपये लिए थे.

सूत्रों के अनुसार श्रीसंत ने भी स्पॉट फिक्सिंग के लिए कथित तौर पर धन लिया था. उन्होंने बताया कि चव्हाण धन हासिल नहीं कर पाया क्योंकि मैच खत्म होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया और लेनदेन नहीं हो सका. उन्होंने बताया कि श्रीसंत के लिए सभी फोन कॉल्स उसके करीबी मित्र जीजू ने किए थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, जीजू, श्रीसंत का करीबी साथी रहा है और वह उसके साथ ही यात्रा कर रहा था तथा उसी होटल में ठहरा हुआ था.

दिल्ली पुलिस ने कल दावा किया कि श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के दो अन्य खिलाडि़यों ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में अपराध कबूल कर लिया है. एक अन्य आईपीएल रैकेट में कल तमिलनाडु में छह, मुंबई और दिल्ली में एक-एक सटोरिया पकड़े गये थे. क्रिकेटरों श्रीसंत, चव्हाण और चंदीला के साथ पूर्व में 11 सट्टेबाज गिरफ्तार किए गए थे.

तीनों खिलाडि़यों के वकीलों ने मामले में अपने मुवक्किलों की संलिप्तता से इनकार किया है और दावा किया कि उन्हें गहरी साजिश के तहत फंसाया गया है. पुलिस ने कहा था कि उन खिलाडि़यों की भूमिका की जांच भी की जा सकती है जिनके नाम गिरफ्तार खिलाडि़यों और सट्टेबाजों से पूछताछ के दौरान सामने आये थे. दिल्ली पुलिस वर्तमान सत्र के कुछ और आईपीएल मैचों की जांच कर सकती है.

बीसीसीआई की आपात बैठक में होंगे कठोर निर्णय : राजीव

आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ल ने आज मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि कल बीसीसीआई की आपात बैठक है, जिसमें आरोपी खिलाडियों पर कडी कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने कहा कि हम पुलिस को जांच में पूरी मदद करेंगे और स्पॉट फिक्सिंग में फंसे किसी भी खिलाडी को कोई रियायत नहीं दी जायेगी. राजीव शुक्ल ने कहा कि कल की बैठक में ऐसे फैसले होंगे जो खिलाडियों को ऐसी गलती दुबारा न करने का सबक देंगे. उन्होंने कहा कि फिक्सिंग मामले में पुलिस अंडरवर्ल्ड लिंक की भी जांच कर रही है. स्पॉट फिक्सिंग के खुलासे के बाद आज पहली बार राजीव शुक्ल मीडिया के सामने आये और उनसे बातचीत की. स्पॉट फिक्सिंग मामले में पुलिस की जांच में कई खुलासे हो रहे हैं. आज पुलिस सट्टेबाजों और खिलाडियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी बातचीत की जानकारी नहीं मिल पायी है. अजीत चंदीला और अमित सिंह से पुलिस को पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि पिछले आईपीएल में भी फिक्सिंग हुई थी. स्पॉट फिक्सिंग मामले में राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक राज कुन्द्रा और शिल्पा शेट्टी से भी दिल्ली पुलिस पूछताछ करेंगी. 21 मई को इन दोनों को आईपीएल मैच के लिये दिल्ली आना है.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से दिल्ली पुलिस पूछताछ करेगी. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ से भी पूछताछ होगी. 3 मई को कोलकाता और राजस्थान के बीच खेला गया मैच भी संदेह के घेरे में है. स्पेशल सेल ने साफ कर दिया है कि इस संदर्भ में भी शिल्पा शेट्टी, राज कुन्द्रा और राहुल द्रविड़ से पूछताछ की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में तीनों खिलाड़ियों श्रीसंत, अजित चंडीला और अंकित चव्हाण ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अजित चंदीला फिक्सिंग का बड़ा मोहरा है. चंदीला ने सट्टेबाजों से मुलाकात की बात कबूल की है. पुलिस कमिश्नर, स्पेशल सीपी समेत कई आला अधिकारी इस मामले में तीनों खिलाड़ियों से पूछताछ कर रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक मैच फिक्सिंग में लड़कियों का इस्तेमाल भी किया गया. मुंबई में जिस वक्त श्रीसंत और बीजू को गिरफ्तार किया गया उस वक्त उनके साथ लड़कियां भी थीं. स्पॉट फिक्सिंग मामले में पुलिस चेन्नई, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात में छापे मार रही है. पुलिस को इस मामले में कई और सट्टेबाजों की तलाश है. सूत्रों के मुताबिक दो और खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें से एक विदेशी है. दिल्ली पुलिस काफी समय से इसकी छानबीन कर रही थी और इस पूरी मामले को ऑपरेशन यू-टर्न नाम दिया था.

उधर पूछताछ के दौरान श्रीसंत परेशान दिखे और उन्होंने सब चीजों के लिए अपने दोस्त जीजू को जिम्मेदार ठहराया. प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले की जांच कर रहा है. इस बीच चंडीला के वकील ने कहा कि उसको अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिल रही थी और इस बारे में टीम मैनेजमेंट को भी बताया गया था.

श्रीसंत एवं राजस्थान रायल्स के गिरफ्तार दो अन्य खिलाड़ियों ने आईपीएल मैचों में स्पाट फिक्सिंग की बात स्वीकार की है जबकि दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दावा किया कि पूछताछ में जिन अन्य खिलाड़ियों के नाम सामये आये हैं उनकी भूमिका के बारे में भी जांच की जा सकती है.

चव्हाण तो पूछताछ के दौरान रोने लगी, जबकि श्रीसंत काफी घबराये हुए थे. खिलाडियों से पूछताछ के लिए डीसी नीरज कुमार भी पहुंचे थे.

कथित स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा राजस्थान रायल्स के तीन खिलाडि़यों को गिरफ्तार किये जाने के एक दिन बाद तमिलनाडु पुलिस ने आज आईपीएल मैचों में फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामले में शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की.

अपराध शाखा सीआईडी सूत्रों ने बताया कि शहर में छापेमारी जारी है लेकिन उन्होंने ब्यौरा देने से इनकार किया. उन्होंने संकेत दिये कि छानबीन फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामले में हो रही है.कल दिल्ली पुलिस ने राजस्थान रायल्स के अजीत चंदीला, एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण को स्पाट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया.

इसी बीच आईपीएल के अन्य सट्टेबाजी रैकेट के सिलसिले में तमिलनाडु से छह सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही मुंबई एवं दिल्ली से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. क्रिकेटर श्रीसंत, अंकित चव्हान एवं अजीत चंदीला के साथ ही 11 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया था.

खिलाडि़यों को फंसाने के लिए लड़कियां भी परोसी गयीं

क्रिकेट पर स्पॉट फिक्सिंग का बदनुमा दाग लगाने वाले तीन खिलाड़ियों को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. इस बीच एक अंग्रेजी अखबार ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि सट्टेबाजों ने खिलाड़ियों पर डोरे डालने के लिए लड़कियों का इस्तेमाल किया था.

दिल्ली पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्पॉट फिक्सिंग में पकड़े गए खिलाड़ी सटोरियों से लड़कियां भेजने की भी डिमांड करते थे. फोन टैपिंग में हुए खुलासे के अनुसार कम से दो खिलाड़ियों को लड़कियां भेजी गई थीं.

दिल्ली पुलिस ने इनकी बातचीत रिकॉर्ड की तो पता चला कि दो सटोरियों (मानन और चंद) ने श्रीसंत और चंदीला के लिए उनके होटलों में लड़कियां भी भेजी थीं. ऐसा उन्होंने करीब तीन बार किया था. सटोरियों और क्रिकेटरों के बीच हुई बातचीत में कई बार लड़कियों को भेजने की बात सामने आई है. इस बीच खबर है कि गुरुवार तड़के जब दिल्ली पुलिस ने श्रीसंत और एक सट्टेबाज को मुंबई के खार इलाके से पकड़ा था तब भी वह लड़कियों के साथ थे.

इस बीच श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित चव्हाण को दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने अपने पास रखा और गुरुवार की रात पूछताछ कर कुछ नए सुराग ढूंढने की कोशिश की. स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में इन तीन खिलाड़ियों के अलावा ग्यारह बुकी को भी गिरफ्तार किया गया है.

फिक्सिंग पर मचा बवाल
वहीं दूसरी ओर स्पॉट फिक्सिंग को लेकर देश भर में बवाल शुरू हो गया है. जो लोग क्रिकेट को धर्म की तरह देखते हैं, वो इस करतूत से आगबबूला हैं. देश के कई शहरों में फिक्सिंग को लेकर विरोध-प्रदर्शन हुए. साथ ही क्रिकेट से जुड़ी तमाम हस्तियों ने इस काले खेल में दोषी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है.

परिवारों को कलंक पर भरोसा नहीं
इस बीच स्पॉट फिक्सिंग में फंसे क्रिकेटरों और बुकी के परिवारवालों को इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनके अपने ऐसा कर सकते हैं. श्रीसंत के पिता ने तो उन्हें फंसाने के लिए सीधे-सीधे धोनी और हरभजन पर आरोप मढ़ दिए लेकिन मां ने पिता के इन आरोपों को महज भावनात्मक उन्माद करार दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि श्रीसंत ऐसा काम नहीं कर सकता. दूसरी ओर चंडीला और चव्हाण के करीबियों को भी यकीन नहीं हो रहा है कि वो ऐसा कर सकता है.

और जानकारी के लिये यंहा क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें