25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकेट घुमाकर इशारे करते थे गेंदबाज:पुलिस

नयी दिल्ली : स्पाट फिक्सिंग करने के आरोप में आज गिरफ्तार किये गये भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और राजस्थान रायल्स आईपीएल टीम के उनके दो अन्य साथी गेंदबाजों को सट्टेबाजों के साथ हुई व्यवस्था के अनुसार रन देने के लिये एक ओवर में 60 लाख रुपये तक मिले हैं. इन सट्टेबाजों के तार विदेशों […]

नयी दिल्ली : स्पाट फिक्सिंग करने के आरोप में आज गिरफ्तार किये गये भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और राजस्थान रायल्स आईपीएल टीम के उनके दो अन्य साथी गेंदबाजों को सट्टेबाजों के साथ हुई व्यवस्था के अनुसार रन देने के लिये एक ओवर में 60 लाख रुपये तक मिले हैं. इन सट्टेबाजों के तार विदेशों में अंडरवर्ल्ड से जुड़े हुए हैं.

दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने आज यहां खचाखच भरी एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि विशेष शाखा के पास खिलाड़ियों और सट्टेबाजों के बीच फोन वार्तालाप की सैकड़ों घंटे की रिकार्डिंग है. इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं लेकिन किसी अन्य भारतीय या विदेशी खिलाड़ी का नाम अभी तक सामने नहीं आया है.

मुंबई में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा द्वारा सुबह तीन खिलाड़ियों की गिरफ्तारी से मौजूदा आईपीएल टूर्नामेंट पर संदेह के बादल छा गये हैं और बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को प्रतिबंधित कर दिया है. दिल्ली लाये गये खिलाड़ियों और सट्टेबाजों पर धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120 (बी) (आपराधिक साजिश) का मामला दर्ज किया है. लेकिन उन्हे मकोका के तहत भी आरोपित किये जाने की आशंका है, जो गैर जमानती अपराध है. ऐसे मामलों में डीसीपी स्तर के अधिकारी के समक्ष दिया गया बयान अदालत में मान्य होगा. कुमार ने वार्तालापों का विस्तृत ब्यौरा दिया जो सट्टेबाजों और गिरफ्तार किये गये राजस्थान रायल्स के खिलाड़ियों श्रीसंत और स्पिनर अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला के बीच हुई थी. कुमार ने सट्टेबाजों और क्रिकेटरों द्वारा अपनायी गयी कार्यप्रणाली का भी सनसनीखेज खुलासा किया, जिसमें उन्होंने फिक्स किये गये तीन आईपीएल मैचों के आडियो वीडियो सबूत भी पेश किये.

Undefined
लॉकेट घुमाकर इशारे करते थे गेंदबाज:पुलिस 3

उन्होंने खुलासा किया कि कैसे सट्टेबाजों ने पकड़े गये खिलाड़ियों को विशेष ‘कोड’ दिये जिनका उन्होंने मैचों के दौरान चुने हुए ओवरों में इस्तेमाल किया. कुमार ने कहा, ‘‘कुछ ओवरों में उन्हें (खिलाड़ियों) कुछ निश्चित रन ही देने थे. सट्टेबाजों ने खिलाड़ियों को निर्देश दिये कि उन्हें संकेत देना होगा कि वे इतने रन देंगे.’’ उन्होंने खिलाड़ियों द्वारा सट्टेबाजों के निर्देशों पर अपनी सहमति दिखाने के लिये इस्तेमाल किये गये संकेतों का खुलासा करते हुए कहा, ‘‘निर्देश थे कि ‘अपनी पैंट में तौलिया डालो या फील्ड सजाने में समय लो या पहनी हुई शर्ट या बनियान बाहर निकालो’. या लॉकेट घुमाकर इशारे करते थे. ’’कुमार ने राजस्थान रायल्स के तीन मुकाबलों पांच, नौ और 15 मई को क्रमश: पुणे वारियर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैचों के सबूत दिये जिसमें स्पाट फिक्सिंग की गयी थी.

कुमार ने कहा, ‘‘पहला मामला जिस पर हमें शक हुआ, वह पांच मई को राजस्थान रायल्स बनाम पुणे वारियर्स मैच के दौरान का था. इस मैच में जैसे कि सहमति बनी थी, चंदीला ने अपने स्पैल के दूसरे ओवर में 14 रन दिये लेकिन वह पूर्व निर्धारित संकेत देना भूल गया जिसके कारण सट्टेबाज इस मैच में सट्टा नहीं लगा सके. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके कारण बहस हो गयी और पैसा वापस करने की मांग की गयी. उसे अग्रिम राशि के रुप में 20 लाख रुपये दिये गये थे और फिर बाद में 20 लाख रुपये दिये जाने थे लेकिन उसे पैसा वापस करना पड़ा.’’ डीसीपी संजीव यादव ने मैच से पहले चंदीला और अमित कुमार नाम के एक सट्टेबाज के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा दिया. चंदीला को ओवर के शुरु होने से पहले संकेत के रुप में अपनी शर्ट को उपर करना था. पुलिस ने जिस अगले मैच की बात की, वह नौ मई को मोहाली में हुआ था. कुमार ने कहा, ‘‘इस मैच में श्रीसंत को दूसरा ओवर फेंकने से पहले अपनी पैंट में तौलिया रखना था और सट्टेबाजों को भारी सट्टा लगाने के लिये काफी समय देना था.’’ डीसीपी ने बताया कि इस मैच में श्रीसंत का करीबी दोस्त जिजू जनार्दन सट्टेबाज चंद्रेश पटेल के साथ संपर्क में था. कुमार ने कहा, ‘‘जैसा कि फैसला हुआ था श्रीसंत ने पहला ओवर बिना तौलिये के फेंका.

Undefined
लॉकेट घुमाकर इशारे करते थे गेंदबाज:पुलिस 4

लेकिन दूसरे ओवर में उसने अपनी पैंट में तौलिया रखा और सट्टेबाजों को समय दिया, उसने कुछ वार्म-अप और स्ट्रेचिंग अभ्यास किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसने अपने इस फिक्स ओवर में 14 के बजाय 13 रन दिये.’’ कुमार ने कहा कि इस तरह का मामूली फेरबदल इतना महत्व नहीं रखता. पुलिस ने मैच की क्लिपिंग भी दिखायी जिसमें श्रीसंत ने तौलिये के साथ यह फिक्स ओवर फेंका था. पुलिस ने फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ बीती रात हुए मैच की बात की. उन्होंने कहा, ‘‘अजीत चंदीला इसमें नहीं खेल रहा था लेकिन वह 60 लाख रुपये लेने और सट्टेबाजों के निर्देशों के अनुसार काम करने के लिये सट्टेबाजों और अंकित चव्हाण के बीच मध्यस्थ का काम कर रहा था. इसके लिये उसे (चव्हाण को) 13 या इससे ज्यादा रन देने थे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसने पहले ओवर में दो रन दिये और दूसरे ओवर की पहली तीन गेंद में ही उसने 14 रन दे दिये, जिसके बाद उसने अपनी गेंदबाजी को नियंत्रित किया और बची हुई तीन गेंदों में केवल एक ही रन दिया.’’कुमार ने कहा, ‘‘चंदीला ने चव्हाण को इसके लिये प्रेरित किया, उन्होंने सट्टेबाजों के साथ बातचीत की. चव्हाण ने कहा, ‘मैं संकेत देने के लिये कलाई का अपना बैंड घुमाउंगा’.

कुमार ने कहा, ‘‘हमारी टीम इन सभी मैचों में मौजूद थी. इसका एक कारण यह था कि ये संकेत कमर्शियल ब्रेक के दौरान भी दिये जा सकते थे. इसलिये इस पर नजर रखने के लिये हमारी टीम स्टेडियम में मैच देख रही थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘श्रीसंत को मुंबई में कार्टर रोड से, चंदीला को होटल इंटरकांटिनेंटल के बाहर से गिरफ्तार किया गया, जिसमें कुछ सट्टेबाज भी ठहरे थे. अंकित की गिरफ्तारी होटल ट्रायडेंट से हुई.’’ यह पूछने पर कि इसकी जानकारी उन्हें कैसे हुई तो कुमार ने कहा, ‘‘हमारे पास सूचना थी कि मुंबई अंडरवल्र्ड मैच फिक्सिंग या स्पाट फिक्सिंग में लिप्त है जो कई सट्टेबाजों से संपर्क कर रहा है, इससे कुछ खिलाड़ी भी जुड़े हुए हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उन पर निगरानी रखे हुए थे. इसमें इन तीनों के नाम सामने आये और हमने उस समय का इंतजार किया जब इन तीनों को पकड़ा जा सके. ’’यह पूछने पर कि क्या दाउद इब्राहिम या कोई अन्य अंडरवल्र्ड सरगना इसमें लिप्त है, कुमार ने कहा, ‘‘जब तक हमें पक्का सबूत नहीं मिलता, किसी का नाम लेना मुश्किल है. ऐसा कोई सबूत नहीं है जिसके आधार पर मैं अंडरवल्र्ड के किसी सदस्य का नाम ले सकूं. लेकिन इतना कहना पर्याप्त होगा कि इसमें विदेशों से तार जुड़े हैं और हमारे पास इसके निश्चित सबूत हैं.’’ यह पूछने पर कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन टैट या कोई अन्य खिलाड़ी इसमें शामिल है, कुमार ने कहा, ‘‘हमारे पास ऐसा कोई सबूत नहीं है. हमारे अनुसार शॉन टैट इसमें शामिल नहीं है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें