नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने आज दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को आडे हाथों लेते हुए कहा कि राज्य सरकार को इस खेल संस्था में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिये अनुमति लेने की जरुरत नहीं है. डीडीसीए ने आप द्वारा वित्त मंत्री और इसके पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली पर लगाये गये वित्तीय हेराफेरी के आरोपों का कडे शब्दों में खंडन किया था जिसके बाद बेदी का यह बयान आया है.
Advertisement
डीडीसीए की जांच के लिये दिल्ली सरकार को अनुमति की जरुरत नहीं : बेदी
नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने आज दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को आडे हाथों लेते हुए कहा कि राज्य सरकार को इस खेल संस्था में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिये अनुमति लेने की जरुरत नहीं है. डीडीसीए ने आप द्वारा वित्त मंत्री और इसके पूर्व अध्यक्ष अरुण […]
बेदी ने पीटीआई से कहा, ‘‘उनके दिमाग में यह विचार कैसे आया कि दिल्ली राज्य सरकार को अनियमितताओं की जांच के लिये डीडीसीए से अनुमति की जरुरत है. यदि वे इतने साफ सुथरे हैं तो फिर बीसीसीआई को उनके वार्षिक अनुदान को रोकने की जरुरत क्यों पडी. क्या कोई मुझे इसका जवाब देगा. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘ठीक है वे सभी साफ सुथरे हैं और वित्तीय अनियिमतताओं में शामिल नहीं है.
फिर दिल्ली उच्च न्यायालय को टेस्ट मैच के आयोजन के लिये न्यायमूर्ति : सेवानिवृत : मुकुल मुदगल को स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त करने की जरुरत क्यों पडी. वे पहले भी दिखाते रहे हैं कि सब कुछ ठीक है और उन्हें फिर से ऐसा करने दो. उन्हें रोक कौन रहा है.’ इससे पहले लगातार दूसरे दिन डीडीसीए के सभी शीर्ष पदाधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन में जेटली के खिलाफ आप के कथित आरोपों को सिरे से नकार दिया.
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने डीडीसीए में घोटाले में अधिक खुलासा करने की धमकी दी है. आप ने जेटली के 13 साल के कार्यकाल में डीडीसीए में बडे वित्तीय घोटाले के आरोप लगाये हैं. आजाद ने कहा, ‘‘मैं रविवार को अधिक खुलासे करुंगा.
आप जो कह रहा है वह मेरे पास जो कुछ है उसका 15 प्रतिशत भी नहीं है. मैं किसी से या निलंबित होने से नहीं डरता. मैं कुछ भी गलत नहीं कर रहा हूं. मैं आठ साल से यह मसला उठा रहा हूं. ‘ इससे पहले दिन में डीडीसीए के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन चौहान ने कहा कि जेटली ने क्रिकेट की बेहतरी के लिये काम किया और फिरोजशाह कोटला को विश्वस्तरीय स्टेडियम में तब्दील किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement