18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-वेस्टइंडीज की टीमें तीसरे वनडे लिये कानपुर पहुंची

कानपुर : भारत और वेस्टइंडीज की टीमें ग्रीन पार्क में तीसरा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने के लिये आज शाम कानपुर पहुंची. होटल पहुंचने पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का पारंपरिक ढंग से शानदार स्वागत किया गया. अब दोनों टीमें कल सुबह ग्रीन पार्क में नेट अभ्यास करेंगी. आज शाम विशाखापत्तनम से सीधे खिलाड़ियों, […]

कानपुर : भारत और वेस्टइंडीज की टीमें ग्रीन पार्क में तीसरा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने के लिये आज शाम कानपुर पहुंची. होटल पहुंचने पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का पारंपरिक ढंग से शानदार स्वागत किया गया. अब दोनों टीमें कल सुबह ग्रीन पार्क में नेट अभ्यास करेंगी.

आज शाम विशाखापत्तनम से सीधे खिलाड़ियों, कोच एवं अन्य टीम स्टाफ का विमान कानपुर के अहिरवां एयरपोर्ट उतरा जहां से दोनों टीमों के खिलाड़ी माल रोड स्थित होटल पहुंचे.

होटल पहुंचने पर खिलाड़ियों का पारंपरिंक ढंग से स्वागत किया गया. लेकिन होटल के प्रबंधकों को उस समय निराशा हुई जब भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने होटल प्रशासन द्वारा विशेष रुप से बनाये केक की तरफ नजर उठाकर नही देखा और सीधे लिफ्ट से अपने कमरे की ओर बढ़ गये. होटल की मुख्य लाबी में ग्रीन पार्क के आकार का एक केक रखा गया था और होटल प्रशासन की योजना धोनी से इसे कटवाने की थी.

भारतीय टीम के धुंआधार खिलाड़ी विराट कोहली और वेस्टइंडीज की टीम के मैनेजर रिची रिचर्डसन सबसे पहले बस से उतरे. सभी खिलाड़ियों का पारंपरिक रुप से टीका लगाकर अपना स्वागत किया. फिर सभी अपने कमरो में चले गये. होटल के आसपास पुलिस का कड़ा सुरक्षा पहरा है और किसी भी आम आदमी को होटल के अंदर प्रवेश नही करने दिया जा रहा है.

बीसीसीआई और यूपीसीए के साथ पुलिस प्रशासन ने किसी भी खिलाड़ी पर होटल से बिना इजाजत बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसलिये अभी तक कोई भी खिलाड़ी होटल से बाहर नही निकला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें