नयी दिल्ली : टीम इंडिया में इन दिनों शादी और सगाई का दौर जारी है. हरभजन सिंह और उनकी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा की शादी के बाद दीवाली के दिन टीम इंडिया के बांयें हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड हेजल कीच से सगाई की. और अब टीम इंडिया के एक और धमाकेदार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा की सगाई की खबर मीडिया में चल रही है.
And they're engaged!!! It's official now!! ❤ I'm gonna spend the rest of my life with this gorgeous… https://t.co/lOEOQuzw4w
— Robin Aiyuda Uthappa (@robbieuthappa) November 12, 2015
खबर है कि उथप्पा ने अपनी गर्लफ्रेंड शीतल गौतम के साथ गुरुवार को सगाई कर ली. उथप्पा ने अपनी सगाई की तसवीरें सोशल मीडिया में पोस्ट की. सगाई के बाद उथप्पा ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, और हम इंगेज हो गये. यह ऑफीशियल है. मैं पूरी जिंदगी इसी खूबसूरत महिला के साथ बिताने वाला हूं.