मुंबई : क्रिकेटर युवराज सिंह ने अटकलों को सच साबित करते हुए दीपावली के दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच से सगाई कर ली. टीवी रिपोर्ट के अनुसार युवराज और हेजल की सगाई बाली में हुई. सगाई के बाद युवराज सिंह मुंबई लौट आये हैं और अपनी खुशी जताने के लिए उन्होंने एयरपोर्ट पर भांगड़ा भी किया. फिर वे हेजल के साथ कार में बैठकर चले गये.
गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से इन दोनों की शादी की खबरें मीडिया में छायी हुईं है. अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए युवराज की मां शबनम ने इनकी शादी की पुष्टि भी कर दी है. हेजल को हरभजन सिंह के रिसेप्शन समारोह में भी एक साथ देखा गया था. इसके बाद भज्जी और गीता ने एक ट्वीट करके युवराज की शादी की खबरों को हवा दी थी. टीम इंडिया में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह दीपावली में शादी करने वाले हैं, ऐसी खबरे उस समय और तेज हो गयीं जब हरभजन की शादी में युवराज ने ट्विट किया था. युवराज सिंह ने क्रिकेटिया भाषा में लिखा था हरभजन भाई अब आप दूसरा नहीं फेंक पायेंगे. एक ही लाइन में टीके रहना. हरभजन सिंह और गीता बसरा को शादी की बधाई.
इसपर भज्जी ने भी गुगली फेंक दी. उन्होंने युवराज को रिट्वीट किया और कहा, अब आपको भी लाइन में आकर स्ट्रेट खेलना चाहिए, कोई पुल कट शॉट नहीं. इसका जवाब युवराज सिंह ने तुरंत दिया, लिखा, मिस्टर हरभजन, मैं दिवाली से स्ट्रेट ही खेलूंगा. युवराज सिंह के इसी ट्वीट के आधार पर संभावना बन गयी है कि अब टीम इंडिया के ये धमाकेदार बल्लेबाज भी अब कुंवारे नहीं रहेंगे. कुछ दिनों पहले खबर मीडिया में आयी थी कि युवराज सिंह बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच को डेट कर रहे हैं.
टीम इंडिया के मोस्ट एलेजिबल बैचलर युवराज सिंह ने अपनी शादी की खबरों को लेकर मीडिया पर ताना मारा था. युवी ने कहा, मीडिया वाले सब कुछ तय कर लिया है तो अब मेरी शादी की तारीख भी बता दे ताकी मैं पहले से तैयार रहूं. युवराज सिंह ने मीडिया में उनकी शादी की खबरों के बीच आज ट्विटर के जरिए यह मैसेज मीडिया वालों को दिया है. ज्ञात हो कुछ दिनों से युवराज सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच की शादी की खबरें आ रही थीं.