17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC चेयरमैन पद से श्रीनिवासन की छुट्टी, IPL संचालन परिषद से हटाये गये शास्‍त्री

मुंबई : एन श्रीनिवासन को आज आईसीसी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया जब बीसीसीआई ने उनकी जगह अपने नव निर्वाचित अध्यक्ष शशांक मनोहर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के पद पर मनोनीत करने का फैसला किया.श्रीनिवासन को हटाने का फैसला बीसीसीआई की 86वीं सालाना आम बैठक में लिया गया. बीसीसीआई की 86वीं वार्षिक […]

मुंबई : एन श्रीनिवासन को आज आईसीसी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया जब बीसीसीआई ने उनकी जगह अपने नव निर्वाचित अध्यक्ष शशांक मनोहर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के पद पर मनोनीत करने का फैसला किया.श्रीनिवासन को हटाने का फैसला बीसीसीआई की 86वीं सालाना आम बैठक में लिया गया.

बीसीसीआई की 86वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में बोर्ड की छवि में सुधार करने के लिए कई अहम फैसले लिये गये, जिनमें से एक फैसला चयन समिति से रोजर बिन्नी को हटाना भी है. गगन खोडा और एमएसके प्रसाद चयन समिति के नये सदस्य होंगे जो राजिंदर सिंह हंस और रोजर बिन्नी की जगह लेंगे.

अनिल कुंबले की जगह सौरव गांगुली बीसीसीआई की तकनीकी समिति के अध्यक्ष होंगे. राजीव शुक्ला आईपीएल के अध्यक्ष बने रहेंगे. विशाखापत्तनम, रांची, इंदौर, पुणे और राजकोट होंगे पांच नये टेस्ट सेंटर.साथ ही आईपीएल संचालन परिषद से रवि शास्‍त्री को भी हटा दिया गया है. बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर, शरद पवार और अनुराग ठाकुर मौजूद थे

पिछले साल जून में आईसीसी अध्यक्ष बने श्रीनिवासन का कार्यकाल अगले साल जून में खतम होना था. उनकी जगह बाकी समय के लिये मनोहर आईसीसी अध्यक्ष रहेंगे. समझा जाता है कि श्रीनिवासन की जगह मनोहर को अध्यक्ष बनाने का फैसला एजीएम में लिया गया. मनोहर यदि आईसीसी बैठकों में भाग नहीं ले पाते हैं तो शरद पवार भारत के प्रतिनिधि होंगे.

इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट में श्रीनिवासन के दौर का भी अंत हो गया. उन्हें 2013 के आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को सट्टेबाजी के आरोपों का दोषी पाया गया था. अब श्रीनिवासन सिर्फ तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं. उनकी कंपनी इंडिया सीमेंट्स चेन्नई सुपर किंग्स टीम की मालिक है जिसे आईपीएल से दो साल के लिये निलंबित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें